
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
शहडोल (drms news)। 21 दिसम्बर 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस पर डाइट शहडोल मे प्राचार्य डाइट रमाशंकर गौतम के मोटिवेशनल मार्गदर्शन में एवं योगाचार्य शिवाकान्त शुक्ला द्वारा जिले के माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों के प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस पर ध्यान, योग, प्राणायाम पर गतिविधि आयोजित की गई।
drms news को मिली अनुसार के अनुसार प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस पर जिले के 60 शिक्षक, डीपीसी अमरनाथ सिंह, डाइट अकादमिक स्टाफ अंग्रेजी विषय प्रभारी सुमाराय, केदार मिश्रा, अंग्रेजी विषय के सभी मास्टर ट्रेनर्स ने सहभागिता निभाई।
0 टिप्पणियाँ