कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
drms news को बताया कि डायल-112 स्टाफ आरक्षक सुजीत विश्वकर्मा एवं पायलेट दीपक दुबे ने मौके पर पहुँच कर बालिकाओं को अपने संरक्षण में लिया। बालिकाओं से जानकारी लेने पर बडखेरा गाँव का होना बताया। डायल 112 स्टाफ ने बालिकाओं को एफ़ आर व्ही वाहन से लेकर बडखेरा गाँव पहुँचे, जहाँ बालिकाओं के परिजन मिले, जिन्हे बालिकाओं द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया।
परिजन द्वारा डायल 112 सेवा का आभार व्यक्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालिकाएँ घर वालों की डांट से नाराज होकर रास्ता भटक गयी थी। डायल 112 स्टाफ ने परिजन को बालिकाओं से मित्रवत व्यवहार करने की सलाह दी ।
ग्वालियर के बहोड़ापुर क्षेत्र में घर की राह भटके 04 साल के बालक
इसी प्रकार ग्वालियर के थाना बहोड़ापुर क्षेत्र में किले पर एक चार साल का बालक मिला है जो अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है, सूचना पर तत्काल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112 स्टाफ आरक्षक माता राम गुर्जर सैनिक नन्द किशोर पायलेट नागेंद्र सिंह भदोरिया ने मौके पर पहुँच कर बालक को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में बालक के परिजन की तलाश शुरू की। घास मंडी में जामा मस्जिद के पास परिजन बालक को खोजते हुए डायल 112 स्टाफ को मिले जिन्हे सत्यापन उपरांत बालक सरफराज खान पिता शाबीर खान को माँ मुस्कान के सुपुर्द किया गया ।
बालक को सकुशल मिलाने के लिए परिजन द्वारा डायल 112 जवानों का आभार व्यक्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक घर के बाहर खेल रहा था जो दूर जाकर रास्ता भटक कर किले पर पहुँच गया था।
0 टिप्पणियाँ