DRMS NEWS

DRMS NEWS

अनुशासन व एकरूपता को बनाए रखने के लिए किया जनरल परेड का आयोजन

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

शहडोल (drms news) पुलिस द्वारा पुलिस लाईन शहडोल ग्राउंड में किया गया परेड का आयोजन, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राघवेन्द्र द्विवेदी ने ली परेड की सलामी और किया निरीक्षण, परेड का उद्देश्य पुलिस कर्मियों में अनुशासन, एकरूपता व शारीरिक दक्षता को हैं बनाये रखना। 

24 दिसम्बर 2024 को पुलिस लाईन ग्रांउड शहडोल पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा जनरल परेड की सलामी ली गई व परेड का निरीक्षण किया गया। 

परेड का नेतृत्व प्रभारी रक्षित निरीक्षक ब्रजलाल रोकड़े द्वारा किया गया, जिसमें पुलिस लाईन थाना आजाक, थाना सोहागपुर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहडोल का बल शामिल हुआ। 

परेड के दौरान पुलिस कर्मियों की वर्दी परेड का संचालन शारीरिक फिटनेस और अनुशासन का निरीक्षण किया गया साथ ही इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यासलय ने पुलिस कर्मियों को मानसिक व शारीरिक रूप से फिट रहकर आपात स्थिति से निपटने व अपराधों की रोकथाम हेतु उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता को बनाए रखने हेतु निर्देशित किया, अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क, सजग एवं जिम्मेदारी से निभाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ