DRMS NEWS

DRMS NEWS

पुलिस ने ग्राम भोलहरी के जंगल की आम रोड पर ट्रेक्टर ट्राली मय रेत लोड को अवैध खनिज परिवहन के करते पकड़ा

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

शहडोल (drms news) थाना ब्यौहारी क्षेत्रांतर्गत मुखबिर से 23 दिसम्बर 2024 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भोलहरी का जंगल की आम रोड, की तरफ कुछ व्यक्ति रेत का अवैध उत्खन्न कर परिवहन कर रहे हैं। 

DRMS NEWS को पुलिस ने बताया कि सूचना पर उ.नि. बालकरण प्रजापति ब्यौहारी पुलिस द्वारा सूचना स्थान  भोलहरी का जंगल की आम रोड पर पहुंचे और पुलिस को देखकर ट्रेक्टर ट्राली मय रेत लोड का चालक वाहन को छोड़ कर भाग गया, जिसकी तलाश करने पर आस-पास कहीं पर भी नहीं मिला जिसकी तलाश अभी जारी है। 

मौके पर इस वाहन की तलाशी लेने पर अवैध रेत लोड होना पाया गया, परिवहन के संबंध में कोइ भी वैध दस्तावेज न होना पाया गया, जिससे ब्यौहारी पुलिस द्वारा वाहन को मय रेत लोड जप्त कर आरोपी चालक एवं वाहन मालिक विरूद्ध बी.एन.एस एवं खनिज अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ