DRMS NEWS

DRMS NEWS

हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अभियान अंतर्गत आयोजित हुआ कार्यक्रम ===

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

शहडोल (drms news) महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में हम होगे कामयाब पखवाड़ा अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।। इसी कड़ी में शासकीय पटेल स्कूल घरौला मोहल्ला शहडोल में व सतगुरु पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल शहडोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में  जेंडर समानता के संबंध  छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई, छात्र-छात्राओं को बताया गया कि महिलाओं एवं पुरुषों को  जीवन के सभी क्षेत्रों में समान अधिकार, जिम्मेदारियां मिले हैं, इसके साथ ही पॉक्सों एक्ट के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ