
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
शहडोल (drms news)। नगर के प्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत, मित्रों को संबल प्रदान करने वाले कनिष्ठों के मार्गदर्शक पंडित श्री विश्वनाथ प्रसाद पाठक जी को प्रबुद्धजनों ने जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं प्रेषित कर ईश्वार से प्रार्थना की है कि आप दीर्घायु हों एवं सदैव स्वस्थ रहकर जनहित में कार्यरत रहें।
बधाई दाताओं में पंडित जय प्रकाश नारायण गर्ग, डॉ. विजय राघव सराफ, महेंद्र सराफ एड., वीरेन्द्र प्रताप सिंह- पत्रकार, विश्वाश हलवाई- पत्रकार, सूर्य प्रताप सिंह, पीयूष गर्ग, राघवेंद्र पाठक, चंद्र प्रकाश द्विवेदी एड., संग्राम पटेल एड., चंद्र प्रकाश तिवारी एड., सुनील श्रीवास्तव एड., सतेन्द्र मिश्रा एड., हरिहर श्रीवास्तव एड., राजेंद्र शुक्ला एड., सतेंद्र शुक्ला एड., राकेश पटेल एड., पुष्पेंद्र पटेल एड., धीरेंद्र पाण्डेय एड., बाल्मीक सिंह एड., विनोद कुमार सिंह एड., ओंकार नाथ तिवारी एड., महीप सिंह एड., मुकेश शुक्ला एड., शैलेंद्र सराफ एड., महेश जैन एड., असलम नियाजी एड., साबिर अली एड., अनिल गुप्ता एड., गिरधारी लाल गुप्ता एड., राम भजन पटेल एड., प्रदीप साहू, रविकांत शर्मा, प्रभाकर पयासी एड., मनोज चतुर्वेदी एड., दिलीप मिश्रा, शिव कुमार गुप्ता, लवकुश सोनी, योगेन्द्र चतुर्वेदी, शिवम सिंह, संदीप-सचिन ने मंगल कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है।
0 टिप्पणियाँ