DRMS NEWS

DRMS NEWS

07 दिसम्बर को मनाया गया सशस्त्र सेना झण्डा दिवस

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

शहडोल (drms news) लेफ्टिनेंट कर्नल धीरेन्द्र कुमार (सेवा निवृत्त) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने जानकारी दी है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 दिसम्बर 2024 को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया। 

यह दिवस उन महान शहीद सैनिकों की याद दिलाता है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर किया है। ऐसे सैनिकों को स्मरण करने, उन्हें सम्मान देने तथा जनता को शहीदों के प्रति, सेना के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर एकत्रित धनराशि जो आयकर मुक्त है, से दिवंगत, अपाहिज भूतपूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं तथा उनके आश्रितों की सहायता के लिए कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर उन्हें आर्थिक मदद दी जाती है। 

इस पुनीत कार्य के लिए सभी नागरिकों से अधिक से अधिक दान राशि देने की अपेक्षा की जाती है। जो महानुभाव एवं संस्था एक लाख रूपये या उससे अधिक का दान इस पुनीत कार्य के लिए सहयोग प्रदान करता है, जो कि आयकर मुक्त है, उन्हें राज्यपाल द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाता है। 

उन्होंने बताया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय शहडोल के बैंक खाता क्रमॉक 10751755769 स्टेट बैंक शहडोल में अमलगमेटेड एक्स सर्विस मैन बेनोवोलेन्ट फण्ड के नाम से संचालित है, उसमें जमा करें। 

लेफ्टिनेंट कर्नल धीरेन्द्र कुमार (सेवा निवृत्त) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी शहडोल, विश्वास कुमार शुक्ला,  अजय यादव एवं सैनिक कल्याण के अन्य कर्मचारियों द्वारा कलेक्टर डा० केदार सिंह, एस०डी०एम० प्रगति वर्मा एवं अन्य अधिकारी गणों को सशस्त्र सेना दिवस के झण्डे लगाकर दान की राशि एकत्रित की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ