
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
शहडोल (drms news)। जिले में 23 नवम्बर 2024 से 01 दिसम्बर 2024 के मध्य समस्त विकास खण्डों में महाअभियान चलाकर उत्साहपूर्वक सर्वे साक्षरता सप्ताह मनाया गया। असाक्षरों के सर्वे कार्य को विशेष अवधि में योजना बद्ध तरीके से किये जाने हेतु प्रत्येक विकासखण्ड में श्रीमती सावित्री सोनी जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी शहडोल एवं अजय सिंह जिला सह समन्वयक की उपस्थिति में 22 नवम्बर को समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
विकासखण्ड गोहपारू में 26 नवम्बर 2024 को कार्यशाला का आयोजन कर बीआरसीसी गोहपारू लक्ष्मीकांत द्विवेदी, परमानंद यादव तथा समस्त संकुल सह समन्वयकों को सितम्बर 2024 की नवसाक्षसर परीक्षा में लक्ष्य से अधिक नवसाक्षरों को शामिल कराने हेतु तथा जिले में सर्वप्रथम परीक्षाफल प्रस्तुत करने हेतु जिले स्तर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ