
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
शाजापुर (drms news)। थाना सुनेरा क्षेत्र अंतर्गत पनवाड़ी गाँव में दो मोटर साइकिल आपस में टकरा गयी है जिसमे 03 व्यक्ति घायल हो गये हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता कि सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल को सूचना मिली तत्काल सुनेरा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक सुरेश चौहान पायलेट राजेश बरेठा ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि दो मोटर साइकिल की आपसी टक्कर हो जाने से तीन व्यक्ति घायल हो गये थे जिसमे से एक घायल को उनके परिजन द्वारा एवं भंवरी बाई पति लाल जी राम मेवाड़ा उम्र 65 साल एवं जगदीश पिता गोकुल सिंह मेवाड़ा उम्र 40 वर्ष को डायल 112 एफ आर व्ही द्वारा अस्पताल पहुँचाया गया।
0 टिप्पणियाँ