
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
शहडोल (drms news)। ब्यौहारी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खुटेहरा में अवैध रेत परिवहन कर बिक्री हेतु जे.सी.बी. मशीन द्वारा अवैध रूप से हाइवा द्वारा रेत ट्रक में लोड किया जा रहा है।
19 दिसम्बर 2024 की रात्रि में मिली इस सूचना पर उ.नि. बालकरण प्रजापति, प्र.आर. नरेन्द्र उपाध्याय, प्र.आर. केदार सिंह, प्र.आर. दुर्योधन सिंह, आर. संजय द्विवेदी, आर. त्रिलोक सिंह, आर. राजीव सिंह ब्यौहारी पुलिस स्टाफ द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई तो पुलिस को आते हुए देखकर जे.सी.बी. का चालक एवं हाइवा ट्रक का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये, जिनकी आस पास तलाश किया गया नही मिलने पर मौके से साक्षीगण के समक्ष बिना नम्बर की जे.सी.बी. मशीन एवं बिना नम्बर का रेत लोड हाइवा ट्रक जप्त किया गया है।
पुलिस को जप्त शुदा हाइवा एवं जे.सी.बी. मशीन के इंजन एवं चेचिस नंबर के आधार पर क्रमशः वाहन स्वामियों का आर.टी.ओ. कार्यालय शहडोल से पता कराया जा रहा है।
घटनाक्रम के संबंध में अज्ञात हाइवा एवं जे.सी.बी चालक एवं मालिक के विरूद्ध थाना ब्यौहारी में अपराध कायम कर धारा 303(2), 317(5) बीएनएस., 4/21 खान खनिज अधिनियम एवं एमव्हीएक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
0 टिप्पणियाँ