DRMS NEWS

DRMS NEWS

बुढ़ार पुलिस के द्वारा अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही


कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

शहडोल (drms news) थाना बुढ़ार क्षेत्रांतर्गत मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टेड़िया की तरफ कुछ व्यक्ति रेत का अवैध उत्खन्न कर परिवहन कर रहे हैं। 

19 दिसम्बर 2024 को सूचना पर सउनि. अवधराज सिंह बुढ़ार पुलिस द्वारा सूचना स्थान पर पहुँचकर कुछ समय इंतजार करने के बाद एक ट्रेक्टर मय रेत लोड आते दिखा जो कि पुलिस रोड चेकिंग ट्रैक्टर को रोक कर पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम जय प्रकाश पिता बाबूलाल साहू उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम टेड़िया टोला, चौकी केशवाही, थाना बुढ़ार बताया। 

मौके पर वाहन की तलाशी लेने पर अवैध रेत लोड होना पाया गया, परिवहन के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज न होना पाया गया। जिस पर से बुढ़ार पुलिस द्वारा वाहन को मय रेत लोड जप्त कर आरोपी चालक एवं वाहन मालिक विरूद्ध बी.एन.एस एवं खनिज अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ