DRMS NEWS

DRMS NEWS

परिचित व्यक्ति बनकर 90 हजार रूपये की धोखा-धड़ी करने वाले गिरोह के 02 आरोपी गिरफ्तार

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

ोपाल (drms news)। परिचित व्यक्ति बनकर करीबन 90 हजार रूपये की धोखा-धड़ी करने वाले गिरोह में शामिल 01 आरोपी को नरसिंहपुर म.प्र. से सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम द्वारा किया गिरफ्तार, प्रकरण में अब तक कुल 02 आरोपी हो चुके है गिरफ्तार।

इस प्रकरण में आरोपी कॉल कर स्वयं को परिचित व्यक्ति बताकर दिलाते है विश्वास, आरोपी इमरजेंसी का बोलकर बैंक खाते में राशि कराते है ट्रांसफर। आरोपी बैंक खाता धारक अपना कमीशन लेकर सायबर ठगों को बेच देते है अकाउंट। अपराध में प्रयुक्त बैंक खाते में हुआ है 05 दिनों में करीबन 5 लाख का ट्रांजेक्शन।

02 जनवरी 2025  वरिष्ठ अधिकारी पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव एवं पुलिस उपायुक्त (अपराध) अखिल पटेल के द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में एवं अति. पुलिस उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान (अपराध) व सहायक पुलिस आयुक्त सुजीत तिवारी (सायबर) एवं निरीक्षक सुनील मेहर (सायबर) के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल की टीम द्वारा “ परिचित व्यक्ति बनकर तथा इमरजेंसी का बोलकर लगभग 90 हजार रूपये की धोखा-धड़ी में शामिल आरोपी” को नरसिंहपुर से गिरफ्तार किया गया है । 

क्या है घटनाक्रम . . . ?

पीड़िता ने सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल को शिकायत किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को परिचित बताकर तथा इमरजेंसी का बोलकर कुल 89,775/- रूपये की ऑनलाईन धोखा-धड़ी की गई।  

सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल ने शिकायत की  जांच में अज्ञात आरोपी कॉलिंग मोबाईल नम्बर एवं बैंक खातों के वास्तविक उपयोगकर्ता के विरूद्ध अपराध क्रमांक 113/2024 धारा 419, 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 

संगठित अपराधियों का तरीका वारदात . . . .   

प्रकरण एक वृहत संगठित अपराध है। आरोपी स्वयं को परिचित व्यक्ति बताता है और इमरजेंसी का बोलकर बैंक खातों में राशि ट्रांसफर करा लाता है। आरोपी बैंक खाता धारक अपना कमीशन लेकर सायबर ठगों को बैंक खाते बेच देते है, बेचे गये बैंक खातों में फ्रॉड की राशि ट्रांसफर की जाती है तथा दो से तीन बैंक खातों में राशि ट्रांसफर कर सायबर ठग एटीएम मशीन के माध्यम से राशि विड्राल कर लेते है ।

नरसिंहपुर से गिरफ्तार आरोपी का तरीका-ए-वारदात  … … 

आरोपी बैंक खाता धारक पर्व प्रजापति निवासी नरसिंहपुर म.प्र. ने कमीशन लेकर अपना बैंक खाता सायबर ठगों को बेच दिया। सायबर ठगों द्वारा फ्रॉड राशि आरोपी बैंक खाता धारक पर्व प्रजापति के खाते में ट्रांसफर की गई । 

पुलिस कार्यवाही में आरोपियों को किया गिरफ्तार . . . . .

उनि सुनील रघुवंशी, स.उ.नि. चिन्ना राव, प्र.आर. आदित्‍य साहू, प्र.आर. 1301 दीपक चौबे, आर. 3572 जितेन्द्र मेहरा, आर. 1445 लालजीत बरेलिया, आर. 210 मोहित शर्मा पुलिस टीम सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात तकनीकी जानकारी के आधार पर 31 दिसम्बर 2024 को अपराध में प्रयुक्त बैंक खाता के धारक पर्व प्रजापति निवासी नरसिंहपुर म.प्र. को नरसिंहपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी पर्व प्रजापति से एक एण्ड्रोईड मोबाईल फोन जप्त किया गया है। प्रकरण में एक बैंक खाता धारक दीपक शर्मा की पूर्व में गिरफ्तारी की जा चुकी है। 

पुलिस ने  विवेचना के दौरान 1. दीपक शर्मा पिता स्व. जय कुमार शर्मा उम्र 40 साल निवासी फ्लैट नंबर जी- 8, संत छाया अपार्टमेंट के पास, CTO रोड, बैरागढ़ थाना बैरागढ़ भोपाल 12 वीं तक प्राईवेट जॉब अपराध में प्रयुक्त बैंक खाते का खाता धारक,  2. पर्व प्रजापति पिता आजाद प्रजापति उम्र 25 साल निवासी ICICI बैंक के पास, ब्रिज भवन, इतवारा रोड कंदेली, नरसिंहपुर म.प्र. ग्रेजुएट प्राईवेट जॉब अपराध में प्रयुक्त बैंक खाते का खाताधारक को इस मामले में गिरफ्तार किया है।           

पुलिस का आमजन से आग्रह . . . . .

सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर- 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ