
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
भोपाल (drms news)। CEIR पोर्टल के माध्यम से गुम हुये 82 मोबाईल कीमती करीबन 25 लाख रूपये का मशरूका बरामद कर नव वर्ष में जोन-2 डीसीपी द्वारा फरियादियों को वापस दिया गया, साथ ही 132 मोबाईल कीमती 35 लाख का जोन 2 के सभी थानों से फरियादियों को वापस कर दिया गया है ।
भोपाल शहर में सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण रखने के मामलों में मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया हैl
drms news को मिली जानकारी के अनुसार निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन- 02 भोपाल संजय अग्रवाल, अति.पुलिस उपायुक्त जोन-02 महावीर मुजाल्दे व सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद डॉ. रजनीश कश्यप, एमपी नगर अक्षय चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त गोविन्दपुरा दीपक नायक के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारी जोन 2 के द्वारा टीम गठित कर 80 मोबाइल बरामद करने मे सफलता अर्जित की हैं l
थाना क्षेत्र मे विभिन्न स्थानों पर विभिन्न तारीखों मे गुम हुये मोबाइलो के आवेदको द्वारा थाने पर मोबाइल गुमने के संबंध में आवेदन पेश किये । इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम द्वारा उक्त गुम हुये मोबाइलों को तत्काल पुलिस सायबर पोर्टल CEIR पर सर्चिंग हेतु डाला गया।
सर्चिंग के दौरान मोबाइलों के अपडेट जानकारी प्राप्त कर विभिन्न नम्बरों को ट्रैक कर 216 मोबाइल कीमती 60 लाख का बरामद किये गये, जिसमें जोन-2 के सभी थाने 132 मोबाईल कीमत 35 लाख का वापस कर दिये गये है। नव वर्ष में डीसीपी जोन-2 के माध्यम से 82 मोबाईल कीमत 25 लाख का फरियादियों को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ वापस दिया गया।
drms news को पुलिस ने बताया कि समस्त थानों से सायबर सेल में लगे अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा (1) थाना बागसेवनिया बरामद मोबाईल- 25- पूर्व में फरियादी को दिये गये मोबाईल 30, (2) थाना मिसरोद- बरामद मोबाईल- 05 पूर्व में फरियादी को दिये गये मोबाईल 42, (3) थाना गोविन्दपुरा बरामद मोबाईल -21 पूर्व में फरियादी को दिये गये मोबाईल 10, (4) थाना अयोध्या नगर बरामद मोबाईल - 08 पूर्व में फरियादी को दिये गये मोबाईल- 08, (5) थाना कटारा बरामद मोबाईल- 02 पूर्व में फरियादी को दिये गये मोबाईल 06, (6) थाना पिपलानी बरामद मोबाईल- 09 पूर्व में फरियादी को दिये गये मोबाईल 09, (7) थाना एमपी नगर- बरामद मोबाईल- 06 पूर्व में फरियादी को दिये गये मोबाईल 10, (8) थाना अरेरा 05- बरामद मोबाईल - 0 पूर्व में फरियादी को दिये गये मोबाईल- 09, (9) थाना अवधपुरी बरामद मोबाईल - 01, पूर्व में फरियादी को दिये गये मोबाईल 10, इस प्रकार कुल मोबाईल - 82 पूर्व में आवेदकों को दिए गए मोबाइल- 134 DCP ZONE-2 नगरीय पुलिस ने बरामद कराया है।
0 टिप्पणियाँ