
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
शहडोल (drms news)। थाना जैतपुर में पदस्थ कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक सूर्यभान सिंह 31 दिसम्बर 2024 को सेवानिवृत हुए जिन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 01 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक शहडोल रामजी श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण कर शाॅल एवं श्रीफल के साथ प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड भेंटकर सम्मानित किया एवं आगामी स्वस्थ जीवन के लिये शुभकामनाएं दी गयी।
इस दौरान प्रभारी रक्षित निरीक्षक बृजलाल रोकड़े पुलिस अधीक्षक कार्यालयीन स्टाफ एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवारजन मौजूद रहे।
- - - - - - - - - - -
जनपद कार्यालय गोहपारू के पास बृजभान सिंह व ललन मिश्रा सट्टा पर्ची काटते पकड़ाये . . . .
शहडोल। थाना गोहपारू क्षेत्रांतर्गत कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जनपद कार्यालय गोहपारू के पास कुछ व्यक्ति सट्टा पर्ची के माध्यम से लोगों को पैसे की हार जीत के दांव लगवा रहे है।
सूचना पर सउनि0 शिवराज सिंह गोहपारू पुलिस द्वारा सूचना स्थान से आरोपी 01. बृजभान सिंह पिता विष्णु प्रताप सिंह निवासी सेमरा एवं 02. ललन मिश्रा निवासी पटासी थाना सोहागपुर के कब्जे से 02 नग सट्टा पर्ची, डाॅट पेन एवं नगदी 1,675 रुपये जब्त किया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
0 टिप्पणियाँ