---------------------------------------------------
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
drms news (शहडोल)। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा जिले में लंबित चोरी के प्रकरणों के संबंध में लगातार समीक्षा कर चोरी गये मसरूके के बरामदगी के सार्थक प्रयास हेतु थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियो को निर्देशित किया गया है।
पीड़ित डेक्कन क्रोमेट्स लिमिटेड यूनिट.2 शहडोल में प्लांट मैनेजर के पद पर कार्यरत प्रकाश सेन पिता बी.एन. सेन उम्र 42 साल निवासी बस स्टैण्ड के पास विवेक नगर थाना कोतवाली जिला शहडोल (म.प्र.) मोबाइल नम्बर 9993407388 का थाना में मौखिक रिपोर्ट लेख कराया कि, डेक्कन क्रोमेट्स लिमिटेड का ग्राम गोरतरा आण्डहाई टोला में यूनिट.2 की फैक्ट्री है, जो वर्तमान मे बंद है, जिसे पुनः चालू करने के लिये मशीनरी के पार्ट्स रोलर 400 नग, नट बोल्ट, पैनल्स, केबिल, 18 नग राड़ आदि काफी सामान रखा था रखा था, और इन सामानों की सुरक्षा के लिये गार्ड लगा था, जो कि 20 फरवरी 2025 के सुबह 07:00 बजे फैक्ट्ररी का गार्ड मेरे पास फोन लगाया कि, फैक्ट्ररी में रखे समानों में से 250 नग रोलर व 18 नग राड 19 फरवरी 2025 के दरमयानी रात कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। सूचना मिलते ही फिर मैं फैक्ट्ररी में जाकर देखा तो उक्त सामान नही था। मैं इस चोरी गये समानों व आरोपियों का पता तलाश करता रहा, जिनका पता नही चला।
रिपोर्ट पर निरीक्षक भूपेन्द्र मणि पाण्डेय, उ.नि. आनन्द कुमार झारिया, स.उ.नि. रामनारायण पाण्डेय, प्र.आर. संतोष सिंह परिहार, प्र.आर. मनोज शुक्ला, प्र.आर. 519 सुरेन्द्र पटेल, आर. सत्य प्रकाश मिश्रा, आर. सुनील त्रिपाठी, आर. पवन सिंह, आर. लवकुश शुक्ला व प्र.आर. चालक हरेन्द्र सिंह को इसी क्रम में थाना सोहागपुर में लंबित चोरी के प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अब्दुल रहमान अंसारी उर्फ छोटा भइया, दीपक राम बैगा उर्फ सिन्धू, मोहम्मद सादिक खान उर्फ पूना, विकास कोल एवं तुलसीदास बैगा लोहे के रोलर पिकअप में लोड कर ग्राम दूधी के जंगल में डोंगरी में छिपा कर रखे है, जिन्हे दस्तयाब कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया,, जहाँ से न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेजा गया है ।
आरोपियों से थाना में पूछताछ कर कथन लेख किया गया और दूधी का जंगल थाना सिंहपुर जिला शहडोल (म.प्र.) से मौके पर पांचों आरोपियों से 50 नग लोहे के रोलर कन्वेयर बेल्ट में उपयोग होने वाले तथा पिकप वाहन क्रमांक एमपी- 54 जीए- 0312, कीमत 6,50,000 रूपए चोरी के मसरूका को जप्त किया गया। थाना सोहागपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक-74/25,धारा-331(4),305(ए)बीएनएस मामला कायम किया गया।
इस प्रकरण में आरोपी (1) अब्दुल रहमान अंसारी उर्फ छोटा भइया पिता अब्दुल कदीर अंसारी उम्र 23 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती शहडोल, (2) दीपक राम बैगा उर्फ सिन्धू पिता सेवाराम बैगा उम्र 20 वर्ष निवासी छिरहटी थाना खैरहा जिला शहडोल, (3) मोहम्मद सादिक खान उर्फ पूना पिता मोहम्मद शरीफ उम्र 32 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती वार्ड नंबर 39 शीतला मंदिर के पास थाना कोतवाली जिला शहडोल, (4) विकास कोल पिता संतोष कोल उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम अंतरा थाना कोतवाली जिला शहडोल, (5) तुलसीदास बैगा पिता मैकू बैगा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम अंतरा थाना कोतवाली जिला शहडोल (म.प्र.) को किया गिरफ्तार।
फरार 4 कबाड़ियों को सरगर्मी से तलाश रही पुलिस . . . .
प्रकरण के फरार आरोपी (1) सादिक अंसारी पिता अब्दुल कदीर अंसारी निवासी पुरानी बस्ती शहडोल, (2) उमर अंसारी पिता अब्दुल कदीर अंसारी निवासी पुरानी बस्ती शहडोल, (3) ओम प्रकाश कोल निवासी अंतरा थाना कोतवाली शहडोल, (4) मोहम्मद अहमद निवासी पुरानी बस्ती शहडोल को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
उल्लेखनीय है कि सोहागपुर के भूसा तिराहा के समीप व पाली रोड बैगन टोला सहित कई और स्थानों पर घनी बस्तियों के आढ़ में कबाड़ की दुकान संचालित है। जानकार बताते हैं कि यहां पर भी पुलिस गश्ती के दौरान निरीक्षण हो तो कई राज खुल सकते हैं।
---------------------------------------------------
0 टिप्पणियाँ