
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
drms news (शहडोल)। जिला शिक्षा केन्द्र अंतर्गत जिला स्तरीय कक्षा 2 से 8 के विषयवार ओलाम्पियाड प्रतियोगिता सत्र 2024-2025 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को डाइट सभागार में मुख्य अतिथि सरोधन सिंह अपर कलेक्टर (एडीएम), श्रीमती अर्पणा गर्ग एसडीएम जैतपुर, डीपीसी अमरनाथ सिंह व डाइट प्राचार्य रमाशंकर गौतम ने आयोजित सम्मान समारोह में छात्र छात्राओं को किया सम्मानित।
मुख्य अतिथि सरोधन सिंह अपर कलेक्टर (एडीएम) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन कर कहा कि मेरा अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों को प्रोत्साहित करे कि ताकि वे राज्य स्तर तक प्रतिनिधित्व कर सके। बच्चों के उज्जवल भविष्य में उनके कैरियर बनाने के लिए माता-पिता व शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसी प्रकार श्रीमती अर्पणा गर्ग एसडीएम जैतपुर ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी बच्चों व अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिले के सबसे अधिक ब्यौहारी के मऊ शाला से 8 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में विषयवार ओलाम्पियाड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सौरभ अहिरवार, साक्षी पाव, आदर्श सिंह गोंड, अंशिका शुक्ला, सूर्य प्रकाश बैगा, अंशिका शुक्ला, सुचना प्रधान, विद्या यादव, हसनैन खान, वैष्णवी गुप्ता, अमृतांश कुशवाह, रवि कुमार सिंह, दुर्गा सिंह गोंड, ध्रुव कुमार तिवारी, सोनाक्षी सिंह, प्रफुल्ल साकेत, अर्पिता बैस, प्रसादय यादव, खुशबू यादव, कु. स्वाति सिंह गोंड, रोशनी सिंह, सुवेन्द्र कुमार पटेल, रोशनी सिंह, पूर्वी केवट, सुवेन्द्र कुमार पटेल, मुस्कान कुम्हार, प्रियंका प्रजापति, प्रियंका प्रजापति, अजय अहिरवार, मानू, रजत केवट, अदिति सिंह आदि प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस समारोह में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को आवागमन के वाहन किराया तथा भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र मिश्रा बीआरसी समन्वयक सोहागपुर ने किया। इस अवसर पर अनिल पटेल एपीसी, विनोद प्रधान, शिव कुमार तिवारी व मार्गदर्शक शिक्षक गणों सहित अभिभावकगण व छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ