DRMS NEWS

DRMS NEWS

शहडोल डिवीजन इंश्योरेंस एम्प्लाईज यूनियन का 30वां वार्षिक अधिवेशन शहडोल में भव्य रूप से प्रारंभ

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (शहडोल)। शहडोल डिवीजन इंश्योरेंस एम्प्लाईज यूनियन का 30 वां वार्षिक अधिवेशन 22 मार्च को "शुभम पैलेस" शहडोल में भव्य रूप से प्रारंभ हुआ। 22 मार्च को सम्मेलन का आगाज़ शानदार रैली के साथ हुआ। रैली की अगुआई आदिवासी क्षेत्र के शानदार शैला नृत्य कर रहा था। रैली गगनभेदी नारों के साथ शुभम पैलेस से दोपहर 1 बजे आयोजन स्थल से प्रारंभ होकर जैन मंदिर, गाँधी चौक, इंदिरा चौक, ईदगाह रोड हुए आयोजन स्थल शुभम पैलेस में विशाल आम सभा के रूप में परिवर्तित हो गई।

सम्मलेन के उद्घाटनकर्ता एवं मुख्य अतिथि ailea के सहसचिव एवं CZIEA के महासचिव काम. धर्मराज महापात्र, विशिष्ट CZIEA के सहसचिव काम. व्ही.एस. बघेल, cziea के कोषाध्यक्ष काम. संदीप सोनी, स्वागत समिति के अध्यक्ष इप्टा के राष्ट्रीय समीति के सदस्य काम. विजय नामदेव, LIC प्रथम श्रेणी अधिकारी संघ के मंडलीय अध्यक्ष उमेश जयसवाल, NFIFWI के प्रांतीय महासचिव  अजय विजरा, लियाफी के महासचिव काम. दिनकर तिवारी, MPEB जनता यूनियन से काम. के. डी. द्विवेदी, BSNL कर्मचारी संगठन से काम. शरद पटेल, शहडोल जिला पेंशनर एसोसिएशन के प्रतिनिधि इमरान सिद्दीकी, CITU के जिला पदाधिकारी, आंगनबाड़ी महिला साथी, पोस्टल पेंशनर से काम. एस. आर. पूरी एवं काम. ए. आर. नापित, पेंशनर श्री आर. के. खत्री, काम. विजय उपाध्याय (महामंत्री, SDIPA), अभिकर्ता साथी काम. संजय मिश्रा, MPEB से श्री कुरैशी जी MPMSRU से काम. शत्रुघन पाण्डेय, रेलवे यूनियन से काम. ए.के. मोहंती, किसान सभा से काम. रामनाथ यादव, शहडोल के गणमानय नागरिक श्यामबाबू जयसवाल, सुरेश चन्द्र शर्मा, रामवतार गुप्ता, ओपी गुप्ता, अखिलेश पांडे, GIC के साथी, प्रथम श्रेणी अधिकारी साथी, विकास अधिकारी साथी, विरादराना ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी एवं शहडोल डिवीजन इंश्योरेंस इम्प्लाइज यूनियन के समस्त कर्मचारी तथा पेंशनर साथी एवं दैनिक वेतनभोगी साथीगण शामिल हुए।

काम. अब्दुल हफीज खान अध्यक्ष, SDIEU द्वारा ध्वजारोहण कर 30 वें वार्षिक अधिवेशन का विधिवत शुभारंभ किया गया एवं उपस्थित अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने शहीद वेदी पुष्प अर्पित किये। उपस्थित लोगों के द्वारा अमर शहीदों की जनघोष के नारे एवं एक मिनिट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

काम. अब्दुल हफीज खान की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई। स्वागत समिति के अध्यक्ष काम. विजय नामदेव द्वारा स्वागत भाषण एवं काम. अब्दुल हफीज खान द्वारा अध्यक्षीय भाषण दिया गया उद्घाटनकर्ता काम. धर्मराज महापात्र महासचिव, CZIEA द्वारा सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की जनविरोधी एवं श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ तथा श्रम कानूनों में किए जा रहे बदलाव का तीव्र विरोध करते हुए कहा कि 18 मार्च को केंद्रीय ट्रेड यूनियनो 6 एवं अन्य श्रमिक संगठनों (जिसका AIIEA भी हिस्सा है) द्वारा दिल्ली के राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्रसरकार के इन कदमों का तीव्र विरोध किया एवं इसके खिलाफ विभिन्न आंदोलनात्मक कार्यक्रम तय किए गए हैं। सरकार द्वारा श्रम कानूनों में बदलाव के खिलाफ दिनांक 20 मई 2025 को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया गया है ।

अभी हाल ही में देश की वित्त मंत्री के द्वारा पेश किए गए बजट में बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा को मौजूदा 74% से बढ़ाकर 100% करने की घोषणा की गई है। भारत सरकार का यह निर्णय पूरी तौर पर अनुचित है और इससे भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के लिए कीमती संसाधनों को जुटाने और अपने नागरिकों के प्रति राज्य के दायित्व को पूरा करने के लिए इसके गंभीर परिणाम होंगे। आल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसियेशन की ओर से हमने इसे वापस लेने की मांग की है और इसके खिलाफ देशभर में प्रदर्शन आयोजित किये हैं। 

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1999 में आईआरडीए विधेयक के पारित होने के साथ ही बीमा क्षेत्र का राष्ट्रीयकरण समाप्त किया गया था। इस अधिनियम के जरिये उसके बाद निजी भारतीय पूंजी को विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी में बीमा उद्योग में काम करने की अनुमति दी। उस समय एफडीआई की सीमा 26 प्रतिशत तक सीमित था, फिर इसे बढाकर वर्तमान सरकार ने ही पहले 49 और तब से इसे बढ़ाकर 74 प्रतिशत कर दिया है और इसे वे अब 100% करने की घोषणा किये हैं. सरकार ने यह प्रस्ताव भी वित्त विधेयक के साथ पेश किया है जबकि इसका वित्त विधेयक से कोई संबंध नहीं है. याने सरकार इस महत्वपूर्ण विषय पर भी संसद में कोई चर्चा नहीं चाहती है.

वर्तमान सरकार केवल पूंजीपतियों के लिए काम करती है। पूंजीपतियों के दबाब में केंद्र सरकार ने नकारात्मक आर्थिक परिवेश में भी LIC में IPO के शेयर बढ़ाए जाने का फैसला लिया। यह फैसला देशहित के विरुद्ध है । इसलिए हमारी मांग है कि LIC के IPO का फैसला वापस हो । IPO के माध्यम से सार्वजनिक संस्थाओं को उद्योगपतियों के हाथों बेचा जाता है एवं जनता के धन, जिसका उपयोग वास्तव में देश के विकास एवं आमजन तथा पॉलिसीधारकों के हित में किया जानाचाहिए, उसका प्रयोग उद्योगपतियों एवं विदेशी निवेशकों को लाभ प्रदान किए जाने हेतु किया जाता है। यह निजीकरण की ओर ले जाने का पूरा प्रयास है।

हमने एल आई सी की प्रगति के बाद भी घटते कार्यबल पर चिंता व्यक्त करते हुए एल आई सी में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी संवर्ग में नई भर्ती की मांग की है ताकि बीमाधारकों को बेहतर सेवा को और सक्षम बनाया जा सके और देश के बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं को रोजगार का अवसर भी मिल सके. हमने साथ ही प्रचंड बहुमत का प्रतिनिधित्व करने के बाद भी हमारे संगठन को मान्यता न देने का विरोध किया है और इन दोनों मांगों पर 20 फरवरी को बहिर्गमन हड़ताल भी की थी.

CZIEA के महासचिव काम. धर्मराज महापात्र द्वारा स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार श्रम कानूनों में तब्दील कर श्रमिक वर्ग को एक बार फिर मालिकों के गुलामी की ओर धकेलेने का कुचक्र चला रही है, जिसका हर कीमत पर पुरजोर विरोध करना है। सभी मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के उद्बोधन एवं गगंभेदी नारों के साथ सभी श्रमिक वर्गों को ऊर्जा से भर sdieu के 30 वें सम्मेलन ने शहडोल नगर को संघर्ष हेतु एक नई दिशा प्रदान किया।

सभा का सफल संचालन काम. शुभम श्रीवास्तव, संयोजक स्वागत समीति द्वारा किया गया एवं sdieu केमहासचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया । शाम 5 बजे उद्घाटन सभा का समापन हुआ। इसके पश्चात प्रतिनिधि सत्र प्रारंभ हुआ जो 23.03.2025 को पुन: प्रात: 9.30 से निरंतर जारी रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ