DRMS NEWS

DRMS NEWS

बीमा कर्मचारियों के संगठन का 30 वां सम्मेलन 22 एवं 23 मार्च 2025 को

 ---------------------------------------------------

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (शहडोल)। शहडोल डिवीज़न इंश्योरेंस एम्प्लाईज़ यूनियन जो कि अपने क्षेत्रीय इकाई सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्प्लाईज एसोसिएशन' के माध्यम से अपने अखिल भारतीय संगठन 'ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लाईज एसोसिएशन से सम्बद्ध है, के 30 वें अधिवेशन का आयोजन शहडोल में 22 एवं 23 मार्च 2025 को होने जा रहा है। 

अधिवेशन का (उद्घाटन) खुला सत्र एवं प्रतिनिधि सत्र शुभम पैलेस, सिन्धी धर्मशाला के पास शहडोल, मध्य प्रदेश में 22 एवं 23 मार्च 2025 को सम्पन्न होगा। कार्यक्रम हेतु स्वागत समिति के अध्यक्ष IPTA के राष्ट्रीय सदस्य अशोक कुमार नामदेव होगें एवं समस्त मण्डल के साथी इसके सदस्य रहेंगे। 

प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सम्मेलन की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष काम. अब्दुल हफीज खान करेंगे। कार्यक्रम का उदघाटन ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लाईज़ एसोसिएशन के सह-सचिव एवं "सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्प्लाईज़ एसोसिएशन के महासचिव काम. धर्मराज महापात्र करेंगे एवं मुख्य अतिथि के रूप मे सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्प्लाईज़ एसोसिएशन के अध्यक्ष काम. अजित केतकर, विशिष्ट अतिथि सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्प्लाईज एसोसिएशन के सहसचिव काम. व्ही. एस. बघेल सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्प्लाईज़ एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष काम. संदीप सोनी, अधिवेशन में उपस्थित होगे।

विज्ञप्ति में उल्लेख किया है कि LIC में IPO के खिलाफ बीमा क्षेत्र में FDI की सीमा 100% करने के खिलाफ, LIC मे त्रातीय एवं चतुर्थ श्रेणी में नई भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करने, AIIEA को मान्यता देने, सार्वजनिक उपक्रमों सहित राष्ट्रीयकृत बीमा उद्योग की हिफाजत के लिए साथ ही दमन, शोषण, अत्याचार, महंगाई, बेरोजगारी, सांप्रदायिकता, सरकार की जनविरोधी एवं श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ तथा विशाल रैली 22 मार्च 2025 को दोपहर 01.00 बजे से "शुभम पैलेस" सिन्धी धर्मशाला से प्रारंभ होकर कर जैन मन्दिर, लक्ष्मीबाई स्कूल, नया गाँधी चौक होते हुए गुरुनानक चौक, इन्दिरा चौक से होते हुए ईदगाह रोड से वापस शुभम पैलेस पहुँचकर विशाल सभा के रूप मे परिवर्तित होगी। 

ध्वाजारोहण उपरांत शहीद बेदी में पुष्प चढ़ाकर अमर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित करने के पश्चात दोपहर 02.00 बजे होटल 'शुभम पैलेस में उदघाटन सत्र प्रारंभ होगा। 22 मार्च 2025 को सायं 06.00 बजे से प्रतिनिधि सत्र प्रारम्भ होकर 23 मार्च को दोपहर 3.30 बजे तक  शुभम पैलेस में ही सम्पन्न होगी। हमें पूर्ण विश्वास है कि हमेशा की तरह शहडोल डिवीज़न इंश्योरेंस एम्प्लाईज़ यूनियन का यह अधिवेशन, शहडोल संभाग के कर्मचारी आंदोलन के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

---------------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ