DRMS NEWS

DRMS NEWS

जिले में परम्परागत कार्यक्रम आयोजित, युवाओं ने कंडो की बनी होलिका का दहन कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश ...

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (शहडोल)। आओ जलाएं कंडे की होली अभियान के तहत शहडोल जिले में सक्रिय युवाओं ने संभागीय मुख्यालय शहडोल सहित अन्य स्थानों पर कंडों की होली बनाकर परंपरागत तरीके से जलाया गया। शाम से ही उत्साह नजर आया और लोगों ने परंपरागत तरीके से हर्ष और उल्लास के साथ मुहूर्त में होलिका दहन किया गया। 

युवाओं ने कहा कि यह अभियान अत्यंत सराहनीय है इस अभियान से पर्यावरण के दिशा में हम सभी कार्य कर सकते हैं। संभागीय मुख्यालय शहडोल में होलिका दहन के अवसर पर युवा गौरव मिश्रा सहित अन्य युवा उपस्थित थे। इसी प्रकार पाण्डव नगर स्थित महामृत्युंजय मंदिर बालक डिग्री कॉलेज हास्टल परिसर में सहित नगर के अन्य स्थानों में व  जिले के उप नगरीय क्षेत्र ब्यौहारी, जयसिंहनगर, गोहपारू, खनौधी, बुढ़ार, धनपुरी, जैतपुर चचाई, अमलाई, परम्परागत विधि-विधान से होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित हुआ। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ