
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
drms news (शहडोल)। शहडोल मुख्य के पाली रोड स्थित श्री चित्रगुप्त जी मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष 16 मार्च को नगर की कायस्थ महासभा ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज एवं कलम दवात पूजन किया गया। इस मुख्य पूजा में राहुल श्रीवास्तव एवं उनकी धर्मपत्नी ऋचा श्रीवास्तव ने भाग लिया। पूजन में नगर के चित्रांश परिवार सम्मिलित हुए और हवन किया।
इस दौरान चित्रांश बंधुओं के बीच समाज की गतिविधियों, मंदिर निर्माण और भावी कार्यक्रम आयोजन पर चर्चा की भी गई। पूजन उपरांत समाज की महिलाओं ने फाग गीत गाए। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली का उत्सव मनाया।पूजन में कायस्थ समाज के पदाधिकारी महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ