DRMS NEWS

DRMS NEWS

सिविल सोसाइटी ऑर्गनाइजेशन हुई बैठक: संगठनों के सहयोग से विकास की नई इबारत लिखेंगे

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (शहडोल)। शहडोल के विकास को नई दिशा देने के लिए प्रदान संस्था, शहडोल ने 24 मार्च को एक महत्वपूर्ण सिविल सोसाइटी ऑर्गनाइजेशन बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में रिलायंस, अखंड परिवर्तन संस्थान, फाउंडेशन फॉर एजुकेट गर्ल्स ऑफ द वर्ल्ड ग्लोबली, हार्ड, एएसए ,डिग्नफाइड इंडिपेंडेंस गैर- सरकारी संगठन, जेएसडब्ल्यू  समेत कुल 11 संगठनों ने भाग लिया। यह केवल एक बैठक नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच था जहां विभिन्न संगठनों ने अपने अनुभव साझा किए और शाहडोल जिले के सतत विकास के लिए एक साझा दृष्टिकोण तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ाया।

बैठक में जिले की प्रमुख सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों पर चर्चा हुई। सभी संगठनों ने इस बात पर सहमति जताई कि स्थायी विकास के लिए समन्वित प्रयासों की आवश्यकता है। जब तक संगठन अलग-अलग कार्य करेंगे, तब तक उनके प्रयासों का प्रभाव सीमित रहेगा। इस दिशा में एक नियमित मंच तैयार करने का निर्णय लिया गया, जहां सभी संगठन मिलकर विचार-विमर्श, फील्ड विज़िट और संयुक्त प्रयासों के माध्यम से ठोस कार्य करेंगे।

बैठक में यह भी तय हुआ कि हर महीने सिविल सोसाइटी ऑर्गनाइजेशन बैठक आयोजित की जाएगी, जिससे संगठनों के बीच समन्वय बना रहे। हर संगठन अपनी स्वतंत्र पहचान बनाए रखते हुए एक दूसरे के मार्गदर्शन करेंगे। साथ ही, जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए नए विकास मॉडल तैयार करने पर भी सहमति बनी। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में सभी संगठन एक-दूसरे के कार्यक्षेत्रों का दौरा करेंगे, जिससे वे जमीनी हकीकत को बेहतर समझ सकें साथ ही एक दूसरे के अनुभवों को साझा करेंगे और योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर सकें।

इस बैठक का सबसे महत्वपूर्ण संदेश यही था कि "साथ चलेंगे, तभी बदलाव आएगा।" जब कई संगठन एक साझा लक्ष्य के साथ मिलकर कार्य करेंगे, तो विकास की गति कई गुना तेज होगी। शाहडोल जिले की सामाजिक और आर्थिक प्रगति के लिए अब ये सभी संगठन  सरकार एवं प्रशाशन के साथ मिलकर एक मजबूत नेटवर्क के रूप में कार्य करेंगे, जहां अनुभव, संसाधन और विशेषज्ञता का आदान-प्रदान किया जाएगा।

चर्चा के दौरान इस बात पर भी सहमति बनी कि अब जब यह मंच तैयार हो चुका है, तो आगामी बैठकों में शहडोल जिले के लिए एक ठोस और साझा रणनीति बनाई जाएगी। यह सहयोगात्मक प्रयास जिले में स्थायी विकास की नींव रखने और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ