DRMS NEWS

DRMS NEWS

महिला संगठन, प्रदान संस्था व आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर "महिला हितैषी गांव" और "जल परिपूर्ण गांव" विषय पर हुआ भव्य आयोजन

 ---------------------------------------------------

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (शहडोल)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जयसिंहनगर के सभी संकुल स्तरीय महिला संगठन, प्रदान संस्था और आजीविका मिशन के संयुक्त प्रयास से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से "महिला हितैषी गांव" और "जल परिपूर्ण गांव" विषय पर आधारित रहा, जिसमें पानी, मिट्टी, पर्यावरण संरक्षण और समावेशी समाज जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

गीत-संगीत, नृत्य और नाटकों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश 

कार्यक्रम में सर्व प्रथम सीएम राइज स्कूल से तहसील ऑफिस तक निकाली गई रैली से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए नारे लगाए। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत गीत-संगीत, नृत्य और नाटकों की प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनके माध्यम से महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला अतिरिक्त सीईओ समेत कई सम्माननीय अतिथिगण उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने विचार साझा किए और महिलाओं को प्रोत्साहित किया।

गाँव की महिला संगठन प्रतिनिधियों और सी.आर.पी. दीदियों ने संभाली  जिम्मेदारी

उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम की पूरी तैयारी और व्यवस्था गाँव की महिला संगठन प्रतिनिधियों और सी.आर.पी. दीदियों ने संभाली, जिससे यह पूरी तरह से महिलाओं के नेतृत्व में आयोजित एक प्रेरणादायक कार्यक्रम बन सका।

इसके अतिरिक्त, ग्रामीणों की आजीविका बढ़ाने, स्वयं का उद्यम कार्य बढ़ाने, सामाजिक मुद्दों पर कार्य करने और अन्य उत्कृष्ट कार्यों के लिए महिलाओं और ग्राम पंचायत समन्वय समितियों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

जिला पंचायत एडिशनल सीईओ ने सभी स्टॉल्स का किया निरीक्षण

सोन महिला किसान कंपनी द्वारा अपने सोलर झटका मशीन, जैविक खाद–बीज सहित अन्य उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही अन्य उद्यमी दीदियों ने अपने हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन किया। जिला पंचायत एडिशनल सीईओ ने सभी स्टॉल्स का निरीक्षण किया और दीदियों से उनके उत्पादों की जानकारी ली, जिससे उनके कार्यों को और अधिक प्रोत्साहन मिला।

…..  ड्रोन तकनीक का प्रदर्शन ……

इस आयोजन में सोन महिला किसान कंपनी  की ओर से "ड्रोन दीदी" भी अपनी ड्रोन तकनीक के साथ उपस्थित रहीं। उन्होंने बताया कि कैसे ड्रोन का उपयोग कृषि कार्यों में किया जा सकता है और यह किस तरह किसानों की खेती को अधिक सशक्त बना सकता है। 

ड्रोन दीदी ने खेतों में जैविक घोल के छिड़काव और अन्य आधुनिक कृषि पद्धतियों पर भी जानकारी साझा की, जिससे किसानों को खेती में नई तकनीकों को अपनाने की प्रेरणा मिली।

…खेल प्रतियोगिताएँ का हुआ आयोजन….

दिनभर चले इस आयोजन के अंत में रस्साकस्सी, लेमन इन स्पून जैसी मजेदार खेल प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिनमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आनंद लिया।

… लोगों ने ली "जेंडर शपथ" और "जल शपथ" ..

कार्यक्रम के अंत में, सभी उपस्थित लोगों ने "जेंडर शपथ" और "जल शपथ" ली, जिससे यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम तक सीमित न रहकर एक सकारात्मक सामाजिक बदलाव की ओर प्रेरित करने वाली पहल बन गया।

---------------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ