DRMS NEWS

DRMS NEWS

ब्राह्मण समाज द्वारा जय स्तंभ चौक से भगवान परशुराम जी स्वामी के जन्मोत्सव पर शायं 4:30 बजे भव्य शोभा यात्रा, दोपहर 2.00 बजे विशाल भण्डारा का आयोजन

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (शहडोल)। ब्राह्मण समाज शहडोल द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 अप्रैल  2025 बुधवार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि (अक्षय तृतीया) शायं 4:30 बजे जय स्तंभ चौक (शहडोल ) से भगवान विष्णु के छठवें अवतार परशुराम जी स्वामी के जन्मोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 

ब्राह्मण समाज शहडोल के पदाधिकारियों ने बताया कि भगवान परशुराम के पूजन उपरांत यात्रा प्रारम्भ होगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मोहनराम मंदिर शहडोल में पहुंचेगी, जहाँ भगवान श्रीराम एव भगवान परशुराम की पूजन व महाआरती उपरांत यात्रा सम्पन्न होगी। उक्त यात्रा में समस्त विप्र बंधु आमंत्रित हैं। इसके साथ ही जय स्तंभ चौक पर  दोपहर 2.00 बजे से विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ