DRMS NEWS

DRMS NEWS

विप्र समाज मनाएगा भगवान परशुराम प्रकटोत्सव, विशेष संतो की उपस्थिति में होगा समारोह, देगे धार्मिक उपदेश

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (अनूपपुर)। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद के जिलाध्यक्ष पंडित विद्याधर पांडेय ने अवगत कराया है कि विप्र समाज भगवान परशुराम का जन्मोत्सव समारोह अमरकंटक संत समाज के सचिव मठाधीश स्वामी बाबा लवलीनदास जी महाराज अमरकंटक धारकुंडी आश्रम अमरकंटक एवं जगत स्वामी दांडी जी महाराज हनुमंत आश्रम खामिडोल अनूपपुर के विशेष गरिमामयम उपस्थिति में मनाएगा।

इस आयोजन में लोगों की विशेष उपस्थिति रहेगी जिनमें सर्वश्री विप्र समाज के संयोजक पंडित राम नारायण द्विवेदी, जिला महासचिव आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा पंडित धर्मेंद्रकांत तिवारी, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित जनार्दन मिश्रा के विशेष उपस्थिति के साथ सर्वश्री पंडित सुरेंद्र शुक्ला, पंडित मधुकर चतुर्वेदी, पंडित शेषनारायण शुक्ला,पंडित सतेन्द्र स्वरूप दुबे, पंडित संदीप मिश्रा,पंडित जितेंद्र पांडे, पंडित श्रीनिवास तिवारी, पंडित संतोष शुक्ला, पंडित संतोष मिश्रा, पंडित सुजीत मिश्रा, पंडित रामसजीवन गौतम, पंडित अयोध्या प्रसाद तिवारी, पंडित बाबूलाल पाठक, पंडित कमलेश द्विवेदी, पंडित दीपक शुक्ला, पंडित सुधीर द्विवेदी, पंडित रोहिणी तिवारी, पंडित महेश मिश्रा, पंडित डीपी त्रिपाठी, पंडित रामसुंदर शर्मा, पंडित देवानंद शुक्ला, पंडित राजमणि पांडे, पंडित प्रदीप पांडेय, पंडित मयंक त्रिपाठी, पंडित शिवनारायण चौबे, पंडित सुरेन्द्र मिश्रा, पंडित पुष्पेन्द्र पांडे, पंडित महेंद्र त्रिपाठी, पंडित श्रवण तिवारी और समस्त विप्रवरों का कार्यक्रम का आयोजन 30 अप्रैल दिन बुधवार को दोपहर 3:00 बजे से श्रीराम जानकी मंदिर वार्ड नंबर 04 अनूपपुर में किया जाएगा।

पूजा, अर्चना तैयारी वैदिक पथ परंपरागत तैयारी उपरांत पंडित विद्याधर पांडे के द्वारा शपथ पूजन किया जाएगा पुजनोंप्रांत अतिथि संतों का स्वागत करते हुए उन्हें सभा स्थल तक लाया जाएगा एवं भगवान परशुराम का अर्चन वंदन वैदिक परंपरा से संपन्न कराया जाएगा। तत्पश्चात अतिथियों को मंचासीन कर सम्मान समारोह उपरांत उनके आशीष वचन लेकर प्रसाद वितरण पश्चात समारोह को सफल बनाने के लिए सादर निवेदन निवेदित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ