DRMS NEWS

DRMS NEWS

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद शहडोल के तत्वावधान में भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव पूजन, अर्चन और भव्य शोभा यात्रा

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (शहडोल)। भगवान परशुराम जयंती पर 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर्व में भगवान विष्णु जी के छठे अवतार उग्रावतार विश्ववन्द्य महाबाहु भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव पूजन, अर्चन और भव्य शोभा यात्रा के साथ संपन्न होगा।

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद शहडोल संभागीय अध्यक्ष व भगवान परशुराम धाम कल्याणपुर शहडोल के डॉ. जे.के. तिवारी व समाज सेवी रविकांत द्विवेदी ने “ॐ जामदग्न्याय विद्महे महावीराय धीमहि तन्नो परशुराम: प्रचोदयात्” मंत्रोच्चारण के साथ सभी से आग्रह करते हुए बताये  कि इस कार्यक्रम में पूजन एवं यात्रा शुभारंभ स्थल- गणेश मंदिर, कलेक्टर परिसर शहडोल से अपरान्ह 4.30 बजे होगा और इसका यात्रा पथ जय स्तंभ चौक, गांधी चौक, जैन मंदिर होते हुए मोहनराम मंदिर पहुंचेगा। आप सभी स्वजनों से आग्रह है इस पुनीत अवसर पर सपरिवार सहभागी बनकर धर्मलाभ अर्जित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ