
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
drms news (शहडोल)। संभागीय मुख्यालय में दोपहर 3 बजे आंधी से शासकीय आवास में पेड़ गिर गया है, जिससे दो घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, इस दौरान आवासों में लोग अन्दर थे, लेकिन जनहानि नहीं हुई है।बताया गया है कि रविवार को दोपहर अचानक तेज आंधी आने से जिससे नगर में अफर-तफरी मच गई। और लोग सुरक्षित स्थान ढूंढने लगे और इसी बीच शासकीय आवास के समीप पुराने पेड़ टूटकर माकान के ऊपर भर-भरा कर गिर गया ये तो इत्तफाक है कि इस प्राकृतिक दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
0 टिप्पणियाँ