
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
drms news (भोपाल)। शाम्भवी सिंह पिता हरीश कुमार सिंह माता शीला सिंह कक्षा 10 CBSE बोर्ड़ गुड शेफर्ड कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाण्डव नगर शहडोल प्राप्तांक 96% मध्यप्रदेश इसी प्रकार वैष्णवी सिंह पिता जितेंद्र बहादुर सिंह माता मनीता सिंह CBSE 10 बोर्ड़ गुड शेफर्ड कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाण्डव नगर शहडोल प्राप्तांक 96-6% मध्यप्रदेश में सर्वाधिक अंक हासिल कर माता पिता सहित गुरुजनों का मान बढ़ाया है।
शाम्भवी सिंह व वैष्णवी सिंह ने 10 CBSE बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने में उनके माता-पिता व गुरुजनों का मार्गदर्शन एवं आर्शीवाद सहित स्वयं का स्वाध्याय को इस सफलता का श्रेय दिया है। उनकी इस सफलता के लिए स्नेहीजनों व विद्यालय के गुरुजनों सहित इष्ट मित्रों ने उज्जवल भविष्य की मंगल कामना के साथ हार्दिक बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है।
0 टिप्पणियाँ