DRMS NEWS

DRMS NEWS

ग्राम बेला-भदवाही मार्ग से जंगल के रास्ते 17 मवेशी को ले जा रहे पशु तस्करी में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (शहडोल)। गोहपारू थाना अन्तर्गत बीट/कस्बा गश्त के दौरान 03 मई 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेला-भदवाही मार्ग से राजेश साहू निवासी टिकुरी थाना जैतपुर एवं अड्डू सिंह गोड़ निवासी अटरिया थाना गोहपारू दो व्यक्ति मवेशियों को जंगल के रास्ते क्रूरता पूर्वक ले जा रहे हैं।

सूचना पर सउनि. देवेंद्र सिंह, आर. दीपक साहू एवं आर. मंगल सिंह ने ग्राम खेरवा टोला में दो आरोपीयों को मवेशियों को मारते-पीटते ले जाते हुए मिले जो कि  पुलिस को दूर से आता देखकर दोनों आरोपी जंगल की ओर भागे गए, तलाश के बाद भी नहीं मिले, आरोपियों की पता-तलाश जारी है। मौके से 02 भैंस व 15 पड़ा भूख-प्यास से व्याकुल अवस्था में पाए गए, जिन्हें गवाहों की उपस्थिति में संरक्षण में लिया गया।

जप्त मवेशियों को सुरक्षित चारा-पानी हेतु सौंपा गया व मेडिकल परीक्षण कराया गया। आरोपियों में 1. राजेश साहू निवासी टिकुरी थाना जैतपुर एवं 2. अड्डू सिंह गोड़ निवासी अटरिया थाना गोहपारू पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 (1) (ए), 11 (घ) के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया।  

शराब के अवैध 10 डीहों से अवैध कच्ची महुआ शराब व  देशी प्लेन मदिरा जप्त

शहडोल। जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब के विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें।

पुलिस ने बताया कि जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशे के विरूद्ध अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 10 स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर इस कार्रवाई में 52 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 16 पाव देशी प्लेन मदिरा शराब जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत ₹ 6,160 रुपए है। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने 10 स्थानों व आरोपियों के नाम स्पष्ट नहीं किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ