कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
drms news (अनूपपुर)। रविवार को रात लगभग 8 बजे वार्ड नंबर 8 में स्थित दुकान से खरीददारी करके एक परिवार के लोगों ने घर वापसी के लिए जैसे ही अपने कार में बैठे, तभी वाहन चालक के गाड़ी चालू करने पर अचानक वाहन में आग लगने से घबराकर कार से बाहर कूदकर चालक सहित लोगों ने बचाई जान।
क्या है घटना ....?
जानकारी के मुताबिक वाहन क्रमांक एमपी 65 सी 3918 में सवार होकर ग्राम बिजौड़ी से अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 8 में स्थित कपड़े की दुकान से घर में विवाह समारोह होने पर उसी की खरीदारी करने रविवार की रात करीब 8 बजे यह परिवार आया था और खरीददारी करके, यह लोग अपने कार में सवार हुए और जैसे ही ड्राइवर ने वाहन चालू किया, तभी अचानक कार का इंडिकेटर, वाइजर अपने आप चलने लगा इसके साथ ही स्टेरिंग के बगल से आग निकलने लगी, जिस पर वाहन चालक कूद कर बाहर आया तत्पश्चात अन्य लोग भी कार से बाहर आए, इसके बाद देखते ही देखते इस आग ने पूरे कार को अपने चपेट में ले लिया। इस घटनाक्रम की सूचना आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन किसी कारणवश यह सुविधा मौके पर उपलब्ध न होने की वजह से जागरूक लोगों ने अपने घरों से पानी लाकर जलती कार के ऊपर डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। यह भी जानकारी लगी है कि कार अनूपपुर के गोविंदा कालरी निवासी वल्देव प्रसाद पटेल की बताई जा रही, इस वाहन को मौके पर प्रशांत पटेल चला रहे थे, तभी यह घटना घटित हुई।
इस घटना की जानकारी लगते ही मौक पर कोतवाली प्रभारी पहुंच कर स्थिति का निरिक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की। यह भी बताया जा रहा कि इस आगजनी से आस-पास के खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। खबर लिखे जाने तक विस्तृत जानकारी प्रतिक्षित है।
0 टिप्पणियाँ