DRMS NEWS

DRMS NEWS

सोशल मीडिया तथा साईबर अपराधों से सावधान रहने की जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से की अपील ===

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (शहडोल)। नागरिक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान परिवेश में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह  एवं पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने जिला वासियों से अपील की है कि सोशल मीडिया में आने वाली भ्रामक एंव तथ्यहीन खबरों से सावधान रहें। सोशल मीडिया में चलने वाली अपुष्ट खबरों पर ध्यान नहीं दे और न ही इन खबरों को पोस्ट करें। 

इसी तरह किसी भी अंजान लिंक को टच नहीं करें, यह साईबर अटैक भी हो सकता है।  किसी भी परिस्थिति में सामाजिक एवं धार्मिक भावनाओं पर आधारित पोस्ट नहीं किए जाएं। जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया में चलने वाली खबरों की मॉनीटरिंग की जा रही है। इस तरह की खबरें पाई जाने पर साईबर एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

किसी भी तरह की अफवाह या घटना, दुर्घटना की जानकारी जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम के मोबाईल नंम्बर 7049156289 तथा 7587636128 है। होम गार्ड कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम का लैण्ड लाईन नम्बर 07652-240324 है। 

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला वासियों से अपील की है कि किसी भी तरह की दुर्घटना अथवा आपदा की स्थिति में इन नम्बरों पर कॉल करके सूचना देवें। इसके अतिरिक्त संबंधित थानों, एसडीएम, तहसीलदारों एवं नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भी उनके मोबाईल नम्बर पर सूचित किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ