DRMS NEWS

DRMS NEWS

पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल में मनाया गया गुरु पूर्णिमा --

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (शहडोल) पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय, शहडोल में उत्साह एवं उमंग के साथ गुरू पूर्णिमा मनाया गया। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. रामशंकर ने कहा कि गुरु पूर्णिमा केवल एक पर्व ही नहीं, यह आत्मा के आलोक से आत्मा को जोड़ने का पर्व है। 

विद्यार्थी अपने भीतर के अंधकार को मिटाकर ज्ञान के आलोक से आलोकित हों, यही गुरु तत्व का उद्देश्य होता है। गुरु तत्व की विशद व्याख्या करते हुए कहा कि गुरु भौतिक शरीर नहीं गुरु तत्व के रूप में समस्त संसार में व्याप्त है जो हमारे मानस से जुड़ा है सिर्फ हमें पुष्ट होना है और गुरु तत्व से जुड़ना है।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. आशीष तिवारी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. प्रमोद पाण्डेय, डॉ. विनोद कुमार शर्मा, मुख्य परिसर प्रभारी डॉ. गीता सराफ, डॉ. ज्योति सिंह तथा उप परिसर प्रभारी डॉ. प्रवीण शर्मा ने भी गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से भारतीय ज्ञान परंपरा के अनुरूप आचरण करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. आदर्श तिवारी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ