DRMS NEWS

DRMS NEWS

मलेरिया एवं डेंगू रोग के लक्षण एवं बचाव के लिए रखें सावधानी और अपनायें उपाय ===

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (शहडोल) बरसात मे मलेरिया एवं डेगू रोग फैलता है, जिसमें मरीज को ठंड लगकर बुखार आती है,  जो कि खेत, तालाब, गड्डे, खाई, घर के आस-पास रखे हुवे टूटे-फूटे डब्बे, पुराने टायर, पशु के पानी पीने के हौज इत्यादि पर बरसात के इन दिनों पानी जमा हो जाता है।

यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि  इस प्रकार के भरे हुए पानी में मच्छर के लार्वा पैदा होते है जो बाद में मच्छर बनकर रोग फैलाते है। मलेरिया से बचाव हेतु घर के आसपास पानी जमा ना होने दे, रूके हुए पानी में मिट्टी का तेल या जला हुआ ऑयल डालें। कूलर, फूलदान, फ्रिज ट्रे आदि को सप्ताह में एक बार अवश्य साफ करें । सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे। कीट नाशक का छिड़काव करवाएं, मलेरिया रोग हो जाने पर खून की जांच अवश्य कराएं एवं चिकित्सक की सलाह से पूर्ण उपचार लें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ