DRMS NEWS

DRMS NEWS

मंडल प्रबंधक के साथ प्रथम मंडल स्तरीय रनिंग बैठक में रनिंग से संबंधित कई मुद्दों पर हुई चर्चा और लिए निर्णय

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (शहडोल) मंडल समन्वयक एवं संयुक्त महामंत्री विजय अग्निहोत्री के कुशल नेतृत्व में मजदूर कांग्रेस एवं प्रशासन के मध्य प्रथम मंडल स्तरीय रनिंग मीटिंग का आयोजन 18 जुलाई 2025 को हुआ।

इस बैठक में बिलासपुर मंडल के रनिंग कर्मचारियों के हित में 6 बिंदुओं में आदेश पारित हुआ जिसमें 1. मिनिमम किलोमीटर भत्ता 120 की प्रक्रिया तेज होगी एवं जल्द ही फायदा मिलेगा।, 2.. सभी लॉबी के वर्किंग के लिए जेपीओ बनेगा,  3. मजदूर कांग्रेस लगभग 250 - 300 Sr. ALP को लोको पायलट का प्रमोशन करवा कर आठवां वेतन आयोग का लाभ भी दिलवाएगी।, 4. रनिंग कर्मचारियों को पायलट जाने के लिए स्पेशल डियूटी पास (GP-59) या  कार्ड पास बनेगा।, 5. SECR के पूरे जोन में सिगनल का हैंडबुक एवं स्टेशन का लेआउट का बुक मिलेगा। अपने अपने सेक्शन का वर्किंग के अनुसार किसी को  ले आउट  बनाने के लिए फॉर्स नहीं किया जाएगा।, 6. रनिंग रूम सुधार प्रक्रिया में सबसे पहले बिलासपुर रनिंग रूम की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा और रनिंग से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक में डीआरएम राजमल खोईवाल, एडीआरएम 1, सीनियर डीपीओ, सीनियर डीओएम, सीनियर डीईई (ओपी), डीपीओ, मजदूर कांग्रेस डिविजनल रनिंग शाखा अध्यक्ष टी.रमेश बाबू, सचिव आर.के. यादव, रायगढ़ रनिंग शाखा सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव, शहडोल रनिंग शाखा से सचिव प्रभास कुमार एवं दिवाकर तिवारी और मनेन्द्रगढ़ से शाखा सचिव आलम खुर्शीद  उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ