
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
drms news (शहडोल)। रोटरी क्लब विराट शहडोल द्वारा सिटी स्टार में हुए कार्यक्रम में 20 जुलाई 2025 रविवार को नंदी गौ सेवा धाम पाण्डव नगर हनुमान घाट शहडोल के सदस्यों को सम्मनित किया गया।
समाज सेवी विकास जोतवानी ने बताया कि ये सम्मान पूरी टीम का है, नंदी गौ परिवार का है सभी गौ सेवा धाम के सहयोगियों का है, उन सब बड़े भाई छोटे भाई का है, जो इस नेक कार्य को करने में हमेशा तत्पर्य एवं सक्रिय साथ खड़े होते हैं और सदैव हमारे सदस्यों का मनोबल बढ़ाते हैं साथ ही हमेशा एक टीम के साथ हर रेस्क्यू हर कठीन समय में नंदी गौ सेवा का साथ रहे।
उन्होंने कहा कि अपने सभी लोगों का जो गौ सेवकों और टीम के लिये सुख दुख में खड़े रहे एवं अपने छोटे भाइयों मित्रों को सादर धन्यवाद प्रेषित करते हुए अभिनंदन के साथ रोटरी क्लब विराट शहडोल के सभी पदाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उल्लेखनीय है कि समाज सेवी विकास जोतवानी व भाजपा पार्षद एवं समाज सेवी सिल्लू रजक को कभी भी किसी समय सूचना मिलने पर तत्काल अपने तन-मन-धन से समर्पित गौ सेवकों के टीम के साथ रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंचते है। अब इस टीम ने हजारों गौ माता को सुरक्षित नाले, कुएं व गड्ढों से बाहर निकाल कर इलाज किया है। यहां तक की गंभीर रूप से घायल कुत्तों, बिल्लीओं व अन्य मवेशियों का का भी रेस्क्यू कर इलाज किया और कराया है। नंदी गौ धाम हनुमान घाट पाण्डव नगर के गौसेवकों के इस पुनीत कार्य के लिए सर्वत्र प्रशंसनीय चर्चा व्याप्त है, जिसके लिए नगर के रहवासियों ने साधुवाद प्रेषित करते हुए मंगल कामनाओं के साथ उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी दी हैं।
0 टिप्पणियाँ