
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
drms news (शहडोल)। जिला खनिज प्रतिष्ठान मद की बैठक शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में संपन्न हुई। सांसद ने कहा कि शासन द्वारा जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से ग्रामीण एवं शहरी आबादी के अनुपात के अनुसार उच्च प्राथमिकता एवं अन्य प्राथमिकता वाले कार्याें का चिन्हांकन किया गया है। संबंधित जनप्रतिनिधि प्राथमिकता के आधार पर कार्याें का चिन्हांकन कर प्रस्ताव दें। जिससे वर्ष 2025-26 की कार्य योजना में उन्हें शामिल किया जा सके।
स्टाफ के वेतन की व्यवस्था के साथ शव वाहन उपलब्ध कराए
सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा कि जिन नगरीय निकायों के पास शव वाहन उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें स्टाफ के वेतन की व्यवस्था के साथ शव वाहन उपलब्ध कराए जाएं। जिस पर समिति के सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई। आपने भवन विहीन शालाओं में राशि की उपलब्धता के अनुसार अतिरिक्त कक्ष निर्माण के भी प्रस्ताव देने की बात कही।
कलेक्टर एवं खनिज प्रतिष्ठान मद के सचिव डॉ. केदार सिंह ने बताया कि जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से 50 करोड़ रूपए तक के कार्य स्वीकृत किए जा सकते हैं। राशि का वितरण शहरी एवं ग्रामीण आबादी के प्रतिशत के आधार पर किया जाता है।
जिले में ग्रामीण आबादी 79 प्रतिशत तथा शहरी आबादी 21 प्रतिशत है। कार्याें का चयन उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र में 60 प्रतिशत राशि के कार्य तथा अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्र में 40 प्रतिशत राशि के कार्य स्वीकृत किए जा सकते हैं।
इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 39.5 करोड़ रूपए के कार्य तथा शहरी क्षेत्र में 10.5 करोड़ रूपए के कार्य स्वीकृत किए जा सकते हैं। आपने जिला खनिज प्रतिष्ठान मद समिति के सदस्यों से गाईड लाईन के अनुसार कार्याें के प्रस्ताव देने का आग्रह किया ।
बैठक में विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक ब्यौहारी शरद कोल, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, वनमण्डलाधिकारी तरूणा वर्मा, सीईओ जिला पंचायत मुद्रिका सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका शहडोल धनश्याम जायसवाल, अध्यक्ष नगर पारिषद बुढ़ार शालिनी सरावगी, अध्यक्ष नगर पालिका धनपुरी रविंदर कौर, अध्यक्ष नगर परिषद बकहो मौसमी केवट जिले के विभिन्न जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, नगरीय निकायों के अध्यक्ष तथा जिला खजिन प्रतिष्ठान समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
0 टिप्पणियाँ