DRMS NEWS

DRMS NEWS

मजदूर कांग्रेस व सहायक मंडल अभियंता के साथ हुई बैठक

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (अनूपपुर) रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा पेन्ड्रारोड़ द्वारा अपने पंचशील कार्यक्रम के तहत रेलवे कालोनी में शाखा के अंतर्गत छुलहा जैतहरी से खोंगसरा तक रोड़ साइड स्टेशन व रेलवे कार्यालय, कालोनी पदयात्रा, रेल कर्मचारी जनसंपर्क कर रेल कर्मचारियों के समस्याओं को प्राप्त कर रेल प्रशासन से चर्चा करके निराकरण करती है। 

मजदूर कांग्रेस शाखा पेन्ड्रारोड़ के शाखा सचिव एन हेमंत कुमार ने बताया कि विगत दिनों पदयात्रा व रेल कर्मचारी जनसंपर्क यात्रा के दौरान रेलवे कर्मचारियों से प्राप्त समस्याओं को लेकर लिखित ऐजेंडा दिनांक 25 अप्रैल 2025 को सहायक मंडल अभियंता पेन्डारोड़ को दिया गया था, मजदूर कांग्रेस लिखित ऐजेंडा पर दिनांक 11 जुलाई 2025 को स्पेशल इन्फारमल मीटिंग हुई 

इस मीटिंग में रेल प्रशासन की ओर से सहायक मंडल अभियंता पेन्डारोड़ मृत्युंजय कुमार मोहन, सीनियर सेक्शन इंजीनियर ( रेल पथ) इंचार्ज हरिओम सोनवार , सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) अबोध कुमार, रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर की ओर से जोनल कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव, शाखा सचिव पेन्ड्रारोड़ एन हेमंत कुमार, शाखा पदाधिकारी इरसाद अहमद, यु . प्रभाकर राव, वीर सिंह मीणा शामिल हुए 

स्पेशल इन्फारमल मीटिंग में कुल 09 ऐजेंडा पर पर चर्चा कर निराकरण पर हुआ कार्यवाही 

सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ पेन्ड्रारोड़ व खोंगसरा में चाबीदार के कार्यक्षेत्र बीट की लम्बाई में एकरुपता लाई जायेगी, की-मेन की बीट की लम्बाई कम होगा, ट्रैक मेंटेनर को चार्टशीट की अधिकता को कम किया जाएगा, उन्हें कर्त्तव्य के प्रति काउंसिल किया जाएगा , खाली पदों को भरा जाने की मांग मंडल प्रशासन को भेजी जाएगी, भनवारटंक स्टेशन में कर्मचारी मोटरसाइकिल स्टेशन एवं स्टेशन पहुंच मार्ग को विशेष बजट से सी सी सड़क बनाई जाएगी।

रनिंग कर्मचारियों के लिए मोटर साइकिल स्टैंड बनाने पर सहमति जताई, अमृत स्टेशन में तोड़े गए चिल्ड्रन पार्क व बैडमिंटन कोर्ट का सर्वे कर नया बनाया जाएगा, कालोनी व कार्यालय में स्तिथ खतरनाक पेड़ों की छंटाई की जाएगी, मंडल पीएनएम बैठक के निर्णय के अनुसार सभी रेलवे कार्यालय में सर्वे कर महिला टायलेट बनाया जाएगा, जोनल वर्क के पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन मजदूर कांग्रेस के साथ संयुक्त सर्वे कर कार्य प्रथमिकता तयकर विकास व सुधार के कार्य होंगे, टीआरडी विभाग के कर्मचारियों के आईओडब्लू पेन्ड्रारोड़ के सामने मोटर साइकिल स्टेण्ड बनेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ