DRMS NEWS

DRMS NEWS

नवांकुर सखी अंतर्गत हरियाली यात्रा का हुआ शुभांरभ, निकाली गई कलश यात्रा --

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (शहडोल) प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आव्हान पर नवांकुर सखी अंतर्गत जन अभियान परिषद के तत्वाधान में हरियाली यात्रा प्रदेश भर में निकाली जा रही है। जिले के विकासखंड गोहपारू के सेक्टर 02 पैलवाह ग्राम देवरी न 02 में सामुदायिक भवन में नवांकुर सखी अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा हरियाली यात्रा एवं कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में पैलवाह के सरपंच अजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में उपस्थित नवांकुर सखियों को पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मेंटर मुकेश पाठक, प्रवीण दुबे, नवीन प्रस्फुटन समिति से मुकेश केवट, सेक्टर 02 के ग्रामवासी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में सफल संचालन मेंटर साथी प्रवीण दुबे द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ