DRMS NEWS

DRMS NEWS

नवांकुर सखी योजनांतर्गत नवांकुर सखियों को वितरित किए गए पौधे ---

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (शहडोल)मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर नवाकुर सखी योजना अंतर्गत जिले में विभिन्न सेक्टरों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

विकासखंड सोहागपुर के ग्राम पंचायत पड़मानिया खुर्द में सेक्टर स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, श्रीमती मधु श्रीवास्तव, सदस्य जनपद पंचायत, अध्यक्षता विवेक पांडे जिला समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, विशिष्ट अतिथि  अनिल साहू उप सरपंच, श्रीमती प्रिया सिंह बघेल विकासखंड समन्वयक जन अभियान परिषद, राजेंद्र तिवारी, पंच राहुल तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंह, नवांकुर संस्था से श्रीमती ममता सोनी, लव कुश त्रिपाठी, कल्याण सिंह, अंकित श्रीवास, प्रस्फुटन समिति के सदस्य गण सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में भजन गीत कार्यक्रम, हरियाली  यात्रा आदि का आयोजन कर पूर्व से चयनित नवांकुर सखियों को 11-11 पौधे वितरित किए गए एवं पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ के साथ उनके सुविधाजनक स्थान पर उक्त पौधे रोपित करने हेतु अपील की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ