
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
drms news (शहडोल)। समाज में नशे के बढ़ते प्रभाव के प्रति जनसामान्य को सचेत करना एवं विशेषकर युवाओं को नशा उन्मूलन के लिए प्रेरित करने उद्देश्य से चलाये जा रहे ‘नशे से दूरी है जरूरी’ नशामुक्ति जनजागृति अभियान के तहत थाना बुढ़ार क्षेत्र अंतर्गत 23 जुलाई 2025 को शासकीय संदीपनी स्कूल में ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के अंतर्गत उप पुलिस महानिरीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी धनपुरी की उपस्थिति में नशा मुक्ति पर स्लोगन लेखन, चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जागरूकता अभियान कार्यक्रम में किशोरों को वीडियो एवं रिल्स के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम के संबंध में जागरुक किया गया एवं शपथ दिलाया गया। साथ ही नशा रैली का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 400 बच्चे शामिल रहे।
प्रतियोगिता में अच्छा स्लोगन लेखन करने वाले छात्रों को पुरूस्कृत भी किया गया। इस कार्यक्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक सुश्री सविता सोहाने, एसडीओपी धनपुरी विकास पाण्डेय, सांदीपनी स्कूल के प्राचार्य विजय प्यासी एवं अन्य शिक्षकगण तथा लगभग तीन सौ छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।
इसके अलावा जिले के समस्त थानांतर्गत स्कूल-काॅलेजों एवं झुग्गी झोपड़ी व चिन्हित स्थान (Hotspot) में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं शपथ दिलवाया गया।
0 टिप्पणियाँ