
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
drms news (शहडोल)। रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कल्याणपुर का निवासी बादल गुप्ता अपने साथी राहुल मलिक निवासी पाण्डव नगर के साथ मोटर सायकिल लिये डॉ. अम्बेडकर चौक पाण्डव नगर रोड स्टेट बैंक के पास खडे़ हैं व नशीली इंजेक्शन बिक्री करने हेतु रखें हैं।
सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी कोतवाली नि.री. राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में उ.नि. राकेश सिंह बागरी, स.उ.नि. कैलाश मिश्रा, प्र.आर. सुकवेन्द्र किशोर मिश्रा, रमेश पाटले, विजय सिंह, मुन्ना, आर. नरेश कुमार, रोशन कुमार, आर. चालक हृदेश सिंह भादौरिया एवं आर. सत्यप्रकाश मिश्रा पुलिस टीम गठित कर स्टेट बैंक पाण्डव नगर में दबिश दी गई। जहां दो व्यक्ति मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 18 जेडए 0889 लिये दिखे जो पुलिस को आता देखकर भागने लगे, जिन्हें कल्याणपुर में दस्तयाब किया गया।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम क्रमशः बादल गुप्ता पिता मोहन लाल गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी कल्याणपुर एवं राहुल मलिक पिता शिव प्रसाद मलिक उम्र 32 वर्ष निवासी पाण्डव नगर का होना बताये। तलाशी लेने पर बैग में से कुल 250 नग नशीली इंजेक्शन कुल कीमती 41,500 रूपये की बरामद हुई।
मौके पर पुलिस द्वारा नशीली इंजेक्शन एवं मोटर सायकिल को जप्त कर उक्त आरोपी बादल एवं राहुल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अन्य दो आरोपी ऋषभ तिवारी एवं अजय कुशवाहा का घटना में शामिल होना बताया। जिस पर पुलिस द्वारा सभी चारो आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
36 लीटर अवैध कच्ची महुआ अवैध शराब जप्त
अभियान के अंतर्गत 22 जुलाई 2025 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई, जिसमें कुल 06 स्थानों पर दबिश दी गई। कार्रवाई में 36 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जो कि बिक्री करने के प्रयोजन से आरोपियों के कब्जे से जप्त की गई, उक्त मशरूका की कुल कीमत ₹3,900 रु. है। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।
0 टिप्पणियाँ