
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
drms news (अनूपपुर)। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 के निवासरत प्रदीप कुमार यादव ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर को एक शिकायती पत्र प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि वार्ड क्रमांक 13 उज्जवल कॉलोनी में नगर पालिका परिषद द्वारा लगभग 04 माह पूर्व 250 मीटर की नई नाली का निर्माण जयंतराव के घर के पीछे से आलोक पटेल के घर तक कराया गया था, लेकिन 06. जुलाई 2025 को उसी नाली को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा तोड़कर उसमें मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया है।
इस घटना के बाद वार्ड रहवासियों सहित प्रदीप कुमार यादव द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी से नाली को पुनः खुलवाने तथा अज्ञात दोषी पर उचित कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
0 टिप्पणियाँ