DRMS NEWS

DRMS NEWS

पवित्र नगरी अमरकंटक में देशभक्ति का संदेश देने तिरंगा रैली तथा हर घर स्वच्छता संदेश देने में कमिश्नर, कलेक्टर, जिपं. सीईओ, एसडीएम सहित जनप्रतिनिधियों ने निभाई सहभागिता

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (अनूपपुर) हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत पवित्र नगरी अमरकंटक में राष्ट्रभक्ति से प्रेरित तिरंगा रैली का आयोजन शहडोल संभाग की कमिश्नर श्रीमती सुरभि गुप्ता, कलेक्टर हर्षल पंचोली, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एसडीएम पुष्पराजगढ़ वसीम अहमद भट, नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह, जिला स्तरीय दिशा समिति के सदस्य हीरा सिंह श्याम के नेतृत्व में किया गया। 

तिरंगा रैली नगर परिषद कार्यालय मेला ग्राउण्ड अमरकंटक से प्रारंभ होकर मां नर्मदा उद्गम मंदिर, रामघाट होते हुए पण्डित दीनदयाल चौक में समाप्त हुई। जहां तिरंगा शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा हर घर स्वच्छता के संबंध में अपील की गई। 

देशभक्ति पर केन्द्रित रंगोली रही आकर्षण का केन्द्र 

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत पवित्र नगरी अमरकंटक में निकाली गई हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता जनजागरूकता रैली के तहत अमरकंटक के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर देशभक्ति पर केन्द्रित रंगोली बनाई गई थी, जो आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम में स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक, कल्याणिका विद्यालय अमरकंटक, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय अमरकंटक तथा नवोदय विद्यालय अमरकंटक के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता निभाई। 

संत समाज ने तिरंगा यात्रा का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान अंतर्गत पवित्र नगरी अमरकंटक में निकाली गई हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता जनजागरूकता रैली का अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम के समीप संत समाज द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता का दिया गया संदेश 

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने मां नर्मदा उद्गम परिसर में स्वच्छता अभियान में भाग लिया तथा मंदिर प्रांगण क्षेत्र की साफ-सफाई की। जिसमें जनअभियान परिषद के स्वयंसेवकों, नागरिकों तथा छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ सहभागिता निभाई गई। 

रैली में जनजातीय कार्य विभाग के क्षेत्र संयोजक एस.के. बाजपेयी, महिला बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा, नगर परिषद अमरकंटक के मुख्य नगरपालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते, उपयंत्री बृजेश पाण्डेय, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्षद, पत्रकार, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, जनअभियान परिषद के स्वयं सेवकों, स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की। तिरंगा यात्रा में शामिल सभी लोग हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय तथा देशभक्ति नारे लगाते हुए जनजागरूकता का संदेश दिए।  



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ