DRMS NEWS

DRMS NEWS

टी0बी0 हारेगा देश जीतेगा के अंतर्गत ” जन आंदोलन अभियान “ कार्य का हुआ आयोजन

https://www.drmsnewss.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news) आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर) मध्य प्रदेश (भारत) दिन  शुक्रवार  5 मार्च  2021

शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। शहडोल जिले में जन आंदोलन अभियान के अतंर्गत कलेक्टर डॉ0 सतेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एम0एस0 सागर के  मार्गदर्शन में टी0बी0 हारेगा देश जीतेगा के अंतर्गत ” जन आंदोलन अभियान “ की शुभारंभ कार्यशाला का  आयोजन गुरूवार को  सूर्या इंटरनेशनल होटल शहडोल में किया गया। 

कार्यशाला में जिला क्षय अधिकारी एवं विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा कार्यषाला में आए हुए प्रतिभागियों को शासन की मंशा टीव्ही हारेगा देश जीतेगा की गतिविधियों अवगत कराते हुए कहा कि हमे मिलकर टीव्ही रोग को समूल नष्ट करना है, इसके लिए जन जागरूकता के साथ-साथ समय पर चिकित्सकीय पूर्ण उपचार एवं मरीज को प्रोत्साहित करना भी आवश्यक है। 

देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल 

  drms news national (https://www.drmsnewss.online)

परिवार की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों  सहित   

सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

       डाॅ0 मिश्रा ने बताया कि दिसंबर 2021 तक माहवार प्रत्येक माह राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता सामुदाय स्तर पर यह गतिविधियां आयोजित किया जाएगा। 24 मार्च 2021 को विश्व क्षय दिवस के अवसर पर टी0बी0 चैम्पियन एवं समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ रैली का आयोजन एवं थीम 2021 का शुभारंभ भी होगा। 

    जिला क्षय अधिकारी ने बताया है कि हर माह टीव्ही हारेगा और देश जीतेगा के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाॅ आयोजित की जाएगी। इसके अंतर्गत प्रत्येक माह हेल्थ एवं वेलनेश सेंटर पर निक्क्षय दिवस का आयोजन किया जाएगा। 

माह अप्रैल- 2021 कम्प्यूनिटी मेम्बर एवं कमेटी हेल्थ वर्कर के द्वारा टीव्ही के लक्षण उपचार पोषण आहार आदि पर जागरूकता लायी जाएगी तथा नगर पालिका की गाड़ी एवं आॅडियों जिंगल से टीव्ही रोग नियंत्रण के बारे में प्रचार प्रसार किया जाएगा तथा नगर पालिका की गाड़ी के द्वारा आॅडियों एवं आई मटेरियल के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसी प्रकार हर माह की अलग अलग गतिविधियां क्षय नियंत्रण जागरूकता हेतु आयोजित की जाएगी। 

      आयोजित कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एस0एस0 सागर, जिला क्षय अधिकारी डाॅ0 राजेश मिश्रा, मेडिकल काॅलेज के चिकित्सक डाॅ0 प्रगति चैहान, डाॅ0 आकाश रंजन सिंह, ड्ब्ल्यूएचओ समन्वयक डाॅ0 योगेश शर्मा एवं डीपीसी क्षय नियंत्रण श्रीमती जागृति द्विवेदी सहित अन्य संबंधित चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।

***********

प्रभारी कमिश्नर अमर सिंह बघेल ने किया पौधरोपण

शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। प्रभारी कमिश्नर शहडोल संभाग अमर सिंह बघेल ने कमिश्नर कार्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया।

      प्रभारी कमिश्नर शहडोल संभाग अमर बघेल ने कहा कि पौधरोपण पवित्र कार्य है, सभी नागरिकों को पौधरोपण प्राथमिकता के साथ करना चाहिए तथा पेड़ों की सुरक्षा कर प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार तथा धरती का श्रृंगार होता है, यह सभी को प्राणवायु देता है, इसलिए पौधरोपण हर एक नागरिक को करना चाहिए।

     इस अवसर पर उपायुक्त राजस्व बी०के० पांडेय सहित कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी पौधरोपण किया।

***********

कलेक्टर ने नवनिर्मित ईवीएम वेयरहाउस का किया आकस्मिक निरीक्षण

शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० सतेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में नवनिर्मित ईवीएम वेयरहाउस का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान बीएलओ ट्रेनिंग कक्ष, बैलट यूनिट स्टोर कक्ष, व्ही०व्ही०पैट स्टोर कक्ष, गार्ड कक्ष, प्रसाधन कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खिड़कियों में मच्छर रोधी जाली लगाने के निर्देश दिए। साथ ही ऊपरी सतह में ई०वी०एम० मशीनों को रखने के लिए ट्रॉली आदि व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

     निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने गार्ड रूम के बाहर पेवर्स वाले पत्थर एवं चैन लिंक लगाने के निर्देश दिए ताकि लोगों का आवागमन बंद हो सके। कलेक्टर ने वेयरहाउस के बाहरी दीवार पर सामने एवं पीछे की ओर सिम सुंदर एवं स्पष्ट अक्षरों में वेयरहाउस का नाम अंकित कराने के निर्देश वहां उपस्थित कार्यपालन यंत्री पी०आई०यू० को दिए। 

आने-जाने के रास्ते में समतलीकरण कराकर पेवर्श वाले पत्थर लगाने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने वेयर हाउस आने-जाने के रास्ते में समतलीकरण कराकर पेवर्स वाले पत्थर लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे वाहनों का आना-जाना और अधिक सुलभ एवं सुगम हो सकेगा तथा ई०वी०एम० मशीनों को लाने, ले जाने में कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना होगा।

     कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पीआईयू को निर्देशित किया कि वेयरहाउस आने के रास्ते में गड्ढा आदि को व्यवस्थित कराएं तथा मुख्य मार्ग तक साफ स्वच्छ एवं समतलीकरण कराकर मुख्य मार्ग से जुड़े।

    निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा, कार्यपालन यंत्री पीआईयू रमाकांत पांडेय, उपयंत्री जी०के० पांडेय, निर्वाचन सुपरवाइजर एम०एल० रैकवार सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल DRMS NEWS NATIONALपत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ जबलपुर दर्पण,प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस भोपाल,दिल्लीMO.8962637936(व्हाट्सएप), 8085090333,

email:prakashsdl58@gmail.com, drmsnews.vps999@gmail.com 

शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉

https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, भी https://www.drmsnewss.online  

से सीधे जुड़े हुए हैं। कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉https://www.drmsnewss.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333,

email:prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com🌿समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार / विज्ञापन / फोटो / विडियो आदि) शामिल होगी । https://www.drmsnewss.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। https://www.drmsnewss.onlineमें प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, https://www.drmsnewss.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते  हुए https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी https://www.drmsnewss.online से सीधे जुड़े हुए हैं। https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। https://www.drmsnewss.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें।

पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. 8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333, email:👉👉

prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com 

भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी Editor-Virendra Pratap Singh IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार।  TogetherAgainstCovid19

============================================

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ