https://www.drmsnewss.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news) आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर) मध्य प्रदेश (भारत) दिन मंगलवार 16 मार्च 2021
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। कोविड-19 वैक्सीनेशन स्थल पर ही आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बीएलजी तैनात किए जाए, ताकि टीकाकरण कराने आए व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएं।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग यह सुनिश्चित करें, कि अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएं, इसके लिए सेक्टर स्तरीय टीम बनाकर सीडीपीओ, एपीओ तथा पंचायत विभाग के अधिकारियों एवं स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के सुपर वाइजर को बीएलजी से समन्वय स्थापित कर आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में दिए।
कलेक्टर ने 250 दिवस से अधिक लंबित सभी सीएम आनलाइन शिकायतों का निराकरण के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सीएम आनलाइन शिकायतों का औचित्यपूर्ण एवं समय-सीमा में जवाब दिया जाएं एवं कोई भी लंबित प्रकरण अनुत्तरित न रहें।
उन्होेंने कहा कि खाद्य विभाग एवं सहकारिता विभाग अपने खाद्य एवं सहकारिता निरीक्षकों को क्षेत्र में भेजकर लंबित प्रकरणों का संतुष्ठिपूर्वक निराकरण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने 12 अप्रैल को होने वाली कलेक्टर एवं कमिश्नर कान्फ्रेंस की बिन्दुवार पूर्व तैयारियों के मद्देनजर समीक्षा की।
कलेक्टर ने माफिया के विरूद्ध कार्यवाही एवं महिला अपराध रोकने के संबंध में समीक्षा करते हुए प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड के तैयारियों विषयक, एक जिला-एक उत्पाद की कार्ययोजना, महिला स्व-सहायता समूह का सशक्तिकरण, नगरीय क्षेत्रों सीवरेज ड्रैनेज व जल प्रदाय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने नशामुक्ति अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश उप संचालक सामाजिक न्याय को देते हुए कहा कि यह अभियान जन-जन पहुंचे इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएं।
बैठक में कलेक्टर ने जिला लोक सेवा प्रबंधक अवनीश दुबे को निर्देश दिए कि यदि सीएम आनलाइन प्रकरणों में कोई विभाग संतोषजनक प्रगति आगामी 5 दिनों में सुनिश्चित नही करता तो संबंधित अधिकारी के प्रमुख सचिव को पत्र द्वारा सुनिश्चित किया जाएं।
बैठक में कलेक्टर ने मनरेगा से बनाएं जाने वाले उपार्जन चबूतरों के निर्माण प्रगति के समीक्षा की एवं खन्नौधी एवं टिहकी में अतिरिक्त उर्पाजन चबूतरा बनाने के निर्देश दिए।
ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर सभी हैण्डपंप चालू हालत में रहे
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों एवं पंचायतों जहां शासकीय भवन नही है तथा ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए हैण्डपंप आदि की आवश्यता है, उनका प्रस्ताव शासन को भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकें।
बैठक में कलेक्टर ने गौशाला निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए जिले में बड़ी गौशाला निर्माण की सभी कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने पीएम शहरी स्ट्रीट वेण्डर, सीएम ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर की कार्य प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने महिला स्व-सहायता समूह क सशक्तिकरण के कार्य में प्रगति निर्देश परियोजना अधिकारी एनआरएलएम को दिए।
बैठक में एसडीएम सोहागपुर शेर सिंह मीना, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर दिलीप पांडेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एम0एस0 सागर, कार्यपालन यंत्री पीएचई एच.सी.धुर्वे, खनिज अधिकारी सुश्री फरहद जहां, सर्व शिक्षा समन्वयक मदन त्रिपाठी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री डब्ल्यूआरडी प्रतीक खरे, महिला एवं बाल विकास अधिकारी मनोज लरोकर, उप संचालक सामाजिक न्याय संतोष चौधरी, जिला लोक सेवा प्रबंधक अवनीश दुबे, ई-गवर्नेस स्वप्निल जैन सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
उपचार हेतु 1 लाख 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
https://www.drmsnewss.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news) आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर) मध्य प्रदेश (भारत) दिन मंगलवार 16 मार्च 2021
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने अक्षय निगम निवासी वार्ड नंबर-32, खुदरी टोला, सोहागपुर शहडोल को उपचार हेतु 1 लाख 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल
drms news national (https://www.drmsnewss.online)
परिवार की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों सहित
सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
17 मार्च को होगी शिक्षा स्थाई समिति की बैठक
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। सहायक आयुक्त जनजाति
कार्य विभाग शहडोल ने जानकारी दी है कि जिला पंचायत की शिक्षा स्थाई समिति की बैठक 17 मार्च 2021 को दोपहर 12.00 बजे से जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
उक्त बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र शहडोल, जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी शहडोल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड सोहागपुर, बुढार, जयसिंहनगर, गोहपारू, ब्यौहारी एवं खंड स्त्रोत समन्वयक विकासखंड सोहागपुर, बुढार, जयसिंहनगर, गोहपारू, ब्यौहारी को बैठक में एजेंडा सहित उपस्थित होने हेतु कहा गया है।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
17 मार्च को जिले के स्वास्थ्य संस्थाओं में किया जाएगा बुजुर्गो का टीकाकरण
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण हेतु जिले 60 वर्ष से उपर के बुजुर्गो एवं 45 वर्ष के शासन द्वारा चिन्हित गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों के टीकाकरण सत्र 13 मार्च से 17 मार्च तक किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल एवं सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिन्हित मतदान केन्द्रों के बुजुर्गो का टीकाकरण किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देषन में जिले में यह महामारी नियंत्रण का अभियान चलाया जा रहा है।
कलेक्टर ने सभी चिन्हित मतदान केन्द्रों के 60 वर्ष से अधिक उम्र बुजुर्गो एवं 45 वर्ष से अधिक के गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए सभी सामाजसेविओं, जनप्रतिनिधियों, इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया तथा घर के अभिभावको से बुगुर्जो को टीकारण स्थल लेकर टीकाकरण कराने की अपील की है।
17 मार्च ब्यौहारी तहसील में मतदान केन्द्र क्रमांक ब्यौहारी-15, ब्यौहारी-03, ब्यौहारी-11 का टीकाकरण सिविल अस्पताल में किया जाएगा। इसी प्रकार मतदान केन्द्र निपनिया, हीरापुर का टीकाकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निपनिया एवं मतदान केन्द्र चन्दौली का टीकाकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवलंैद तथा मतदान केन्द्र बोड्डिहा का टीकाकरण मतदान केन्द्र पपरेडी में 17 मार्च को किया जाएगा।
इसी प्रकार तहसील जयसिंहनगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 17 मार्च को मतदान केन्द्र क्रमांक 09 एवं 10 जयसिंहनगर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनसुकली में 308 मुदारिया टोला एवं 109 बनसुकली में बुजुर्गो का टीकाकरण किया जाएगा। 17 मार्च को ही प्राथमिक स्वास्थ्य कनाड़ी में मतदान केन्द्र गिरूईबडी तथा जमुनारा के बुजुर्गो का टीकाकरण किया जाएगा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमडीह में मतदान केन्द्र बहेरहा एवं आमडीह के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुजुर्गो टीकाकरण किया जाएगा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टिहकी में मतदान केन्द्र कोठिगढ़ एवं घियार के बुजुर्गो का एवं प्राथमिक स्वास्थ्य उपरी में मतदान केन्द्र रेउसा एवं सेमरपाखा के बुुजुर्गो को टीकाकरण किया जाएगा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमझोर में मतदान केन्द्र लफरी एवं दरैद के 60 वर्ष के उपर के बुजुर्गो का टीकाकरण किया जाएगा।
तहसील सोहागपुर के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर में मतदान केन्द्र सिंहपुर 265 एवं 66 तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पचगांव में मतदान केन्द्र बंधवाबाड़ा 151 एवं 152 तथा मतदान चंदानिया के बुजुर्गो का टीकाकरण किया जाएगा।
17 मार्च को ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मझगवां में 248, 249 मतदान केन्द्र जुगवारी एवं 250 देवरी टोला का टीकाकरण किया जाएगा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मतदान केन्द्र 246 अमरहा तथा 287 सिगुरी के बुजुर्गो का टीकाकरण किया जाएगा। 17 मार्च आयोजित होने टीकाकरण सत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्हौरी 281 एवं 282 मतदान केन्द्र के बुजुर्गो का टीकाकरण तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरहा में 302 खैरहा एवं मतदान केन्द्र कंदोहा के बुजुर्गो का टीकाकरण किया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य कंचनपुर मंे मतदान केन्द्र 111 एवं 112 लालपुर के बुजुर्गो का टीकाकरण किया जाएगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहपारू मंे 17 मार्च को मतदान केन्द्र पटोरी एवं बोचकी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लफदा में मतदान केन्द्र हर्री एवं चुहरी के बुजुर्गो का टीकाकरण किया जाएगा। 17 मार्च को ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खन्नौधी के मतदान के उमरिया एवं बरई के बुजुर्गो का टीकाकरण किया जाएगा।
मेडिकल काॅलेज शहडोल में मतदान केंद्र 121 बिजौरी, 122 बैगहा एवं 123 छतवई के बुजुर्गो का टीकाकरण किया जाएगा। 17 मार्च को जिला चिकित्सालय में मतदान केन्द्र 151 एवं 152 तथा सोहागपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 150 के बुजुर्गो का टीकाकरण किया जाएगा।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
उप जला निर्वाचन अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने किया ईव्हीएम वेयर हाउस का मोबाइल एप से किया सत्यापन
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा एवं जन प्रतिनिधियों ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मोबाइल ऐप के माध्यम से ईव्हीएम वेयर उपलब्ध ईव्हीएम मशीनों, व्हीव्ही पैड आदि का सत्यापन किया।
इस अवसर पर राजनैतिक दलों के रविन्द्र वर्मा, विष्णु प्रताप सिंह एवं गोविन्द साहू तथा निर्वाचन शाखा के उपयंत्री जी0के0 पाण्डेय, निर्वाचन सुपर वाईजर एम0एल0 रैकवार एवं निर्वाचन शाखा के कम्प्यूटर प्रभारी संजय खरे उपस्थित थे।
देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल DRMS NEWS NATIONALपत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ जबलपुर दर्पण,प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस भोपाल,दिल्लीMO.8962637936(व्हाट्सएप), 8085090333,
email:prakashsdl58@gmail.com, drmsnews.vps999@gmail.com
शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉
https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, भी https://www.drmsnewss.online
से सीधे जुड़े हुए हैं। कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉https://www.drmsnewss.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333,
email:prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com🌿समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार / विज्ञापन / फोटो / विडियो आदि) शामिल होगी । https://www.drmsnewss.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। https://www.drmsnewss.onlineमें प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, https://www.drmsnewss.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते हुए https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी https://www.drmsnewss.online से सीधे जुड़े हुए हैं। https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। https://www.drmsnewss.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें।
पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. 8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333, email:👉👉
prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com
भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी Editor-Virendra Pratap Singh IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार। TogetherAgainstCovid19
============================================
0 टिप्पणियाँ