DRMS NEWS

DRMS NEWS

सीएमएचओ ने किया कोविड-19 वैक्सीनेशन सत्र स्थल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को चुस्त एवं दुरुस्त करने के दिए निर्देश

https://www.drmsnewss.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news) आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर) मध्य प्रदेश (भारत) दिन  रविवार  14 मार्च  2021

शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर ने कोविड-19 वैक्सीनेशन सत्र स्थल गोहपारू एवं खन्नौधी का निरीक्षण किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कोविड-19 वैक्सीनेशन स्थल को और अधिक व्यवस्थित एवं सुदृढ़ करने के निर्देश वहां उपस्थित चिकित्सक को दिए।

   निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं बीएलओ को अधिक से अधिक 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को टीकाकरण कराने के निर्देश दिए तथा सभी व्यक्तियों को टीकाकरण के पश्चात आवश्यक सावधानी जैसे- मास्क, सेनीटाइजर का उपयोग तथा अन्य सावधानी बरतने हेतु समझाइश देने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने वैक्सीनेशन स्थल में पंजीयन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ का भी निरीक्षण किया।

देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल 

  drms news national (https://www.drmsnewss.online)

परिवार की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों  सहित   

सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

     निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने वैक्सीनेशन सेंटर में बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, वैक्सीनेशन पंजीयन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के संबंध में वैक्सीनेशन सेंटर में उपस्थित चिकित्सकों से जानकारी ली तथा उन्होंने निर्देशित किया कि शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 वैक्सीनेशन के व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर वैक्सीनेशन का कार्य करें।

     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने समस्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की उप स्वास्थ्य केंद्र बार विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर समस्त उपलब्धियां शत-प्रतिशत करने हेतु निर्देशित किया। 

उन्होंने कहा कि विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राहियों को मिल सके, हमें ऐसा प्रयास करना है। निरीक्षण के दौरान चिकित्सकीय अमला उपस्थित रहा।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

शासकीय मेडिकल कालेज शहडोल के केंद्रों में किया जाएगा कोविड वैक्सीनेशन

शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह द्वारा 60 वर्ष के एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र को को माब्रिड व्यक्तियों को टीका किए के निर्देश दिए हैं। टीकाकरण का कार्य मतदान केंद्रों को इकाई मानकर किया जाना है। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को टीकाकरण केंद्र मानते हुए उनके कार्य क्षेत्र में आने वाले मतदान केंद्रों के लक्षित व्यक्तियों के टीकाकरण का कार्य किया जाना है। कोविड-19 के टीकाकरण के कार्य के सुचारू रूप से संचालन हेतु जनपदवार व्यवस्था किया गया है।

शासकीय मेडिकल कालेज शहडोल में 15 मार्च 2021 को मतदान केंद्र क्रमांक 118 मतदान केंद्र रोहनिया तथा मतदान केंद्र क्रमांक 119 मतदान क्रमांक का नाम नरवार में एवं मतदान केंद्र क्रमांक 120 मतदान केंद्र का नाम कुंवर सेजा में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। इस कार्य हेतु संबंधित टीकाकरण सेंटरों में टीकाकरण हेतु हितग्राहियों को मोविलाइजर करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियुक्त किए जा चुके हैं।

  कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेंद्र सिंह ने कहा है कि संबंधित टीकाकरण केंद्रों पर सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उत्तरदाई रहेंगे। 

सहयोग हेतु जिला आयुष अधिकारी उनके सहायक नोडल अधिकारी रहेंगे जो नोडल अधिकारी के साथ भ्रमण, पर्यवेक्षण आदि का कार्य टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण के लिए वैक्सीन की उपलब्धता लक्ष्य दो व्यक्तियों के निर्बाध गति से निरंतर आगमन उनके टीकाकरण कंप्यूटराइजेशन व व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु उत्तरदाई रहेंगे। 

वैक्सीनेशन सेंटर में बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, वैक्सीनेशन पंजीयन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। वैक्सीनेशन सेंटर में एक एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी। 

समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टीकाकरण केंद्रों के लक्षित हितग्राहियों को टीकाकरण दिवस के पूर्व सूचना देने हेतु भी प्रचार-प्रसार हेतु उत्तरदाई रहेंगे। 

ग्राम में मुनादी कराकर संपर्क करें

ग्राम में मुनादी कराकर संपर्क करें एवं अन्य तरीकों से लक्षित व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए निर्धारित दिनांक, समय एवं सेंटर का नाम स्थान आदि की सूचना देने हेतु उत्तरदाई रहेंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि टीकाकरण केंद्र पर भीड़ भाड़ एवं व्यवस्था नहीं हो तथा लक्षित व्यक्तियों की उपस्थिति बनी रहे। 

उन्होंने कहा है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खांड चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत टीकाकरण केंद्र पर आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था कंप्यूटराइजेशन आदि व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। 

उन्होंने कहा कि लक्षित व्यक्तियों की पूर्व सूचना अनुसार ऐसे व्यक्ति जो चलने फिरने में असमर्थ है तथा स्वयं के साधन से टीकाकरण सेंटर पर नहीं पहुंच सकते हैं उनको टीकाकरण केंद्रों पर ले जाने टीकाकरण कराने एवं टीकाकरण उपरांत वापस उनके निवास स्थान तक ले जाने हेतु व्यवस्था करने के लिए क्षेत्र से संबंधित नगर पालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, वार्ड प्रभारी, पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक एवं अन्य स्वयंसेवी संस्था आदि के द्वारा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। 

उन्होंने कहा है कि टीकाकरण केंद्र पर एनसीसी कैडेट की मदद ली जाए एवं संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी या सुनिश्चित करेंगे कि उनके टीकाकरण केंद्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो एवं टीकाकरण केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, भीड़ भाड़ की स्थिति उत्पन्न ना हो। 

उन्होंने कहा कि जिले में टीकाकरण कार्य के लिए जिला स्तर पर अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट नोडल अधिकारी रहेंगे एवं अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट नोडल अधिकारी रहेंगे। 

   उन्होंने कहा कि जिले के नोडल अधिकारी जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ संवाद एवं समन्वय स्थापित करते हुए टीकाकरण कार्य का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। 

वन विभाग स्तर पर विभाग के नोडल अधिकारी अन्य विभागीय अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ संवाद संपर्क एवं समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु उत्तरदाई होंगे। 

   उन्होंने कहा कि लक्षित हितग्राहियों के अनुसार समय रहते आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, ताकि आगामी दिनों में उपरोक्त केंद्र पर भी टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके संबंधित क्षेत्र के बीएलओ टीकाकरण केंद्रों पर मतदाता सूची के साथ उपस्थित होकर समुचित कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे जनपद पंचायत के सचिव समग्र पोर्टल की जानकारी सहित टीकाकरण केंद्रों पर निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

जिला अस्पताल शहडोल के केंद्रों में 

किया जाएगा कोविड वैक्सीनेशन

60 वर्ष के एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र को को मॉब्रिड व्यक्तियों को टीका किए के निर्देश दिए हैं। टीकाकरण का कार्य मतदान केंद्रों को इकाई मानकर किया जाना है। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को टीकाकरण केंद्र मानते हुए उनके कार्य क्षेत्र में आने वाले मतदान केंद्रों के लक्षित व्यक्तियों के टीकाकरण का कार्य किया जाना है। कोविड-19 के टीकाकरण के कार्य के सुचारू रूप से संचालन हेतु जनपदवार व्यवस्था किया गया है।

कोविड-19 टीकाकरण कार्य योजना जिला अस्पताल शहडोल में 15 मार्च 2021 को मतदान केंद्र का नाम सोहागपुर मतदान क्रमांक संख्या 147, मतदान केंद्र 148 तथा मतदान केंद्र संख्या 147 एवं मतदान केंद्र सोहागपुर, मतदान क्रमांक 149 में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। 

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

जनपद जयसिंहनगर के विभिन्न मतदान 

केंद्रों में किया जाएगा कोविड वैक्सीनेशन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को टीकाकरण केंद्र मानते हुए उनके कार्य क्षेत्र में आने वाले मतदान केंद्रों के लक्षित व्यक्तियों के टीकाकरण का कार्य किया जाना है। कोविड-19 के टीकाकरण के कार्य के सुचारू रूप से संचालन हेतु जनपदवार व्यवस्था किया गया है।

जनपद पंचायत जयसिंहनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर में 15 मार्च 2021 को मतदान क्रमांक 7, जयसिंहनगर तथा मतदान क्रमांक नव जयसिंह नगर में टीकाकरण किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनसुकली में 15 मार्च 2021 को मतदान क्रमांक 305 डोम्हार तथा मतदान क्रमांक 306, पौड़ी में टीकाकरण कार्य किया जाएगा। 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमडीह में 15 मार्च 2021 को मतदान केंद्र क्रमांक 275, बतौडी तथा मतदान क्रमांक 276 छूदा में टीकाकरण कार्य किया जाएगा। 

जनपद पंचायत जयसिंहनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनाडी में 15 मार्च 2021 को मतदान क्रमांक 241 कोठिगढ़ एवं मतदान क्रमांक 255 बैरिहा में टीकाकरण कार्य किया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उफरी में 15 मार्च 2021 को मतदान क्रमांक 208 पथरहटा तथा मतदान क्रमांक 209 घोरीघाट में  टीकाकरण कार्य किया जाएगा। 

इसी प्रकार जनपद पंचायत जयसिंहनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिहकी में 15 मार्च 2021 को मतदान क्रमांक 233 हुडरहा तथा मतदान क्रमांक 234 भांगजीर में टीकाकरण कार्य किया जाएगा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमझोर में 15 मार्च 2021 को मतदान क्रमांक 336 गांधिया एवं मतदान क्रमांक 338 गजनी में टीकाकरण कार्य किया जाएगा। 

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

सिंहपुर के विभिन्न केंद्रों में किया 

जाएगा कोविड-19 वैक्सीनेशन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर में  15 मार्च 2021 को मतदान केंद्र क्रमांक 263 में मतदान केंद्र का नाम सिंहपुर में तथा मतदान केंद्र क्रमांक 264 मतदान केंद्र का नाम सिंहपुर में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा तथा पीएचसी पचगांव में 15 मार्च 2021 को मतदान केंद्र क्रमांक 238 मतदान केंद्र का नाम पचगांव में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। 

इसी प्रकार पीएचसी मझगवां में मतदान केंद्र क्रमांक 247 मतदान केंद्र का नाम पचड़ी, मतदान केंद्र क्रमांक 243 मतदान केंद्र का नाम खमरिया कला में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा तथा पीएचसी अमरहा में 15 मार्च 2021 को मतदान केंद्र क्रमांक 284 मतदान केंद्र का नाम निपनिया तथा मतदान केंद्र क्रमांक 285 मतदान केंद्र का नाम अमरहा में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। 

पीएचसी बम्होरी में मतदान केंद्र क्रमांक 314 मतदान केंद्र का नाम सोनहा, मतदान केंद्र क्रमांक 315 मतदान केंद्र का नाम खोंह में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। पीएचसी खैरहा में 15 मार्च 2021 को मतदान क्रमांक 300 में मतदान केंद्र का नाम खैरहा तथा मतदान क्रमांक 301 मतदान क्रमांक का नाम खैरहा में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। 

पीएचसी कंचनपुर में 15 मार्च 2021 को मतदान क्रमांक 257 मतदान केंद्र का नाम रायपुर, मतदान क्रमांक 109 मतदान केंद्र का नाम लालपुर, मतदान क्रमांक 110 मतदान केंद्र का नाम लालपुर में टीकाकरण कार्य किया जाएगा।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

जनपद ब्यौहारी के विभिन्न मतदान केंद्रों 

में किया जाएगा कोविड वैक्सीनेशन

जनपद पंचायत ब्यौहारी के अंतर्गत सिविल अस्पताल ब्यौहारी में 15 मार्च 2021 को मतदान क्रमांक 192, ब्यौहारी 09 तथा मतदान क्रमांक 193, ब्यौहारी 08 में टीकाकरण किया जाएगा। 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़वा में 15 मार्च 2021 को मतदान क्रमांक 102,  बुढ़वा तथा मतदान क्रमांक 103, बुढ़वा में वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवलोंद में 15 मार्च 2021 को 

मतदान क्रमांक 77, खांड तथा 78, खांड में वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा। 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पपरेडी में 15 मार्च 2021 को मतदान क्रमांक 127, मतदान केंद्र पपरेडी में वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोलहरा में 15 मार्च 2021 को मतदान केंद्र क्रमांक 173 तथा मतदान केंद्र का नाम भोलहरी तथा मतदान क्रमांक 174 मतदान केंद्र का नाम खुटेहरा में वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा। 

इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निपनिया जिसमें 15 मार्च 2021 को मतदान क्रमांक 38 तथा मतदान क्रमांक का नाम निपनिया में वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। 

संबंधित टीकाकरण सेंटरों में टीकाकरण हेतु हितग्राहियों को मोविलाइजर करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियुक्त किए जा चुके हैं।

  ************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

रवि विवरण वर्ष 2021-22  में उपार्जन प्रारंभ तिथि अब 22 मार्च से

शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। कलेक्टर डॉ० सतेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि शासन के निर्देशानुसार रवि विपणन वर्ष 2021-22 में चना, मसूर, सरसों की प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत उपार्जन प्रारंभ करने की तिथि 15 मार्च 2021 निर्धारित की गई थी, किंतु वर्तमान में मौसम की स्थिति देखते हुए 15 मार्च 2021 के स्थान पर 22 मार्च 2021 से उपार्जन कार्य प्रारंभ हेतु नियत किया गया है।

*****************          

देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल DRMS NEWS NATIONALपत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ जबलपुर दर्पण,प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस भोपाल,दिल्लीMO.8962637936(व्हाट्सएप), 8085090333,

email:prakashsdl58@gmail.com, drmsnews.vps999@gmail.com 

शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉

https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, भी https://www.drmsnewss.online  

से सीधे जुड़े हुए हैं। कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉https://www.drmsnewss.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333,

email:prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com🌿समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार / विज्ञापन / फोटो / विडियो आदि) शामिल होगी । https://www.drmsnewss.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। https://www.drmsnewss.onlineमें प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, https://www.drmsnewss.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते  हुए https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी https://www.drmsnewss.online से सीधे जुड़े हुए हैं। https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। https://www.drmsnewss.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें।

पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. 8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333, email:👉👉

prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com 

भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी Editor-Virendra Pratap Singh IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार।  TogetherAgainstCovid19

============================================

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ