https://www.drmsnewss.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news) आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर) मध्य प्रदेश (भारत) दिन शनिवार 13 मार्च 2021
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। ब्रम्हाकुमारी प्रमुख व ब्रम्हाकुमारी संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगनी दादी हृदय मोहनी का शिवरात्री के दिन देवलोक गमन गया। घरौला मोहल्ला एकता बिल्डिंग के बगल से गली में राजकुमार बजाज (राजू) के निज निवास में उनकी आत्मा की चिर शांति के लिए शोकसभा आयोजित कर ब्रह्माकुमार व ब्रह्माकुमारी भाई-बहनों ने श्रद्धापूर्वक आश्रुपूर्ण नेत्रों से श्रद्धा सुमन आर्पितकर श्रद्धांजलि दी गई।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
उल्लेखनीय है कि उन्हे सब स्नेह से दादी गुलजार के नाम से जानते थे। आपने अपना संपूर्ण जीवन समाज सेवा लोगों के आध्यात्मिक मार्गदर्शन तथा राजयोग की शिक्षा देने में समर्पित कर दिया।
राजू बजाज ने बताया कि दादी गुलजार का शिवरात्री के दिन देवलोक गमन गया, जिन्हें माऊंट आबू आश्रम में श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ रखा गया था, जहां पर हजारों लोगों श्रद्धा सुमन आर्पित किये और अंतिम संस्कार शनिवार 13 मार्च 2021 को किया गया।
93 वर्षीय दादी आध्यत्मिक मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय गुरु व शांतिदूत थी, जिन्होंने अपने जीवन के पचासी वर्ष राज योग साधना ने समर्पित किए, दादी की बुद्धि दिव्या गुण दूरदर्शिता ने लाख लोगों को सरल शांतिपूर्ण और आध्यात्मिक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया है, वहीं 46 हजार बहनों की मार्गदर्शिका थी।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
युवा कांग्रेस ब्यौहारी ने बंद ट्रेनों को पुनः चालू करने हेतु DRM प.म.रे.जबलपुर के नाम सौंपा ज्ञापन
शहडोल/ब्यौहारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह। युवा कांग्रेस विधान सभा ब्यौहारी ने बंद ट्रेनों को पुनः चालू करने हेतु DRM प.म.रे.जबलपुर के नाम स्टेशन मास्टर को 13 मार्च 2021 को सौंपा ज्ञापन।
युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष राबेन्द्र सिंह बैस महंत के नेतृत्व में बाइक रैली निकाला गया, जो कि ब्यौहारी टंकी तिराहा से रेलवे स्टेशन तक रैली निकाली गई तत्पश्चात स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन और सिंगरौली भोपाल, सिंगरौली दिल्ली, चोपन कटनी पैसेन्जर ट्रेन चलावाने की मांग किए।
देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल
drms news national (https://www.drmsnewss.online)
परिवार की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों सहित
सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
इस बीच ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद ताम्रकार, प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक कांग्रेस शेख रब्बानी, किसान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नारेन्द्र पाण्डेय, ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्ष जरीना, महामंत्री हरिशंकर कोरी, हरेन्द्र सिंह, केशव द्विवेदी, युवा कांग्रेस प्रवक्ता पुष्पेन्द्र पटेल, चिरौजीलाल चंचलानी, हरी सिंह, उत्कर्ष द्विवेदी, कुल भूषण पटेल, अमरनाथ पटेल, मुकेश तिवारी, अमरेन्द्र द्विवेदी, राजेश बैस, मोनू मिश्रा, प्रहलाद तिवारी, सूर्य प्रकाश पाठक, अभिनव चतुर्वेदी, रमागोविंद, दीपक, गौरव चतुर्वेदी, ब्रजेश बैस, राजेन्द्र बैस, जितेन्द्र बैस, अनिल बैस, विश्वनाथ प्रजापति, सुखलाल प्रजापति, गोरेलाल पटेल, मो. नसीर, आशीष पटेल, रामाज्ञा पटेल, कमलेश पटेल, गणेश चतुर्वेदी, दिप्पू चतुर्वेदी, ललउआ कोल, राजू बैस,गोलू बैस, सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थिति रहें।।
देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल DRMS NEWS NATIONALपत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ जबलपुर दर्पण,प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस भोपाल,दिल्लीMO.8962637936(व्हाट्सएप), 8085090333,
email:prakashsdl58@gmail.com, drmsnews.vps999@gmail.com
शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉
https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, भी https://www.drmsnewss.online
से सीधे जुड़े हुए हैं। कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉https://www.drmsnewss.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333,
email:prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com🌿समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार / विज्ञापन / फोटो / विडियो आदि) शामिल होगी । https://www.drmsnewss.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। https://www.drmsnewss.onlineमें प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, https://www.drmsnewss.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते हुए https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी https://www.drmsnewss.online से सीधे जुड़े हुए हैं। https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। https://www.drmsnewss.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें।
पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. 8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333, email:👉👉
prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com
भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी Editor-Virendra Pratap Singh IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार। TogetherAgainstCovid19
============================================
0 टिप्पणियाँ