DRMS NEWS

DRMS NEWS

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने लगवाया कोविड-19 का टीका

https://www.drmsnewss.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news) आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर) मध्य प्रदेश (भारत) दिन  मंगलवार  6 अप्रैल  2021

शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने मानस भवन टीकाकरण सेंटर में कोविड 19 वैक्सीनेशन कराया। साथ ही नगर पालिका पार्षद महेश भागदेव, श्रीमती कविता पोद्दार, श्रीमती संचिता सरवटे आदि ने भी अपना वैक्सीनेशन कराया। 

 इस अवसर पर श्रीमती कटारे द्वारा नगर वासियों से अपील की गई कि रहवासी जो 45 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, वे अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर के साथ नगर के किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर से अपना वैक्सीनेशन करावें।

 नगर में कोराना का संक्रमण भी दूसरे लहर की ओर अग्रसर है ऐसे में अपने आपको सुरक्षित रखें। हैण्ड सेंनेटाईजर एवं मास्क का उपयोग निरंतर करें।

  उन्होंने कह कि नगर पालिका अमले द्वारा जन जागरूकता एवं नगर पालिका वार्डो सेनेटाईजेशन लगातार किया जा रहे हैं, ऐसे में आम नागरिक अति आवश्यक कार्य को प्राथमिकता दें।

  उन्होंने कहा कि आपकी सुरक्षा आपके हाथ है। मास्क का उपयोग एवं सोषल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ बार साबुन से हाथ धोना, अपनी दिनचर्या में शामिल करें। खुद को सुरक्षित रखकर  परिवार एवं समाज को भी सुरक्षित रखें।

देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल 

  drms news national (https://www.drmsnewss.online)

परिवार की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों  सहित   

सभी को मंगल कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका कार्यकर्ता हेतु अंतिम सूची जारी

शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना, सोहागपुर शहडोल ने जानकारी दी है कि, रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका की अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया हैं।

 चयनित अभ्यर्थियो में  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेतु  ग्राम पंचायत कल्याणपुर के आंगनवाडी केन्द्र कल्याणपुर हेतु एकता जायसवाल, ग्राम पंचायत हर्राटोला के आंगनवाडी केन्द्र सेमरिहा हेतु मनीषा बैगा, ग्राम पंचायत देवगवां के आंगनवाडी केन्द्र देवगवां क्रं.-1 हेतु रजनी बैगा, ग्राम पंचायत उधिया के आंगनवाडी केन्द्र उधिया क्रं. 2 हेतु  सोमवती बैगा, ग्राम पंचायत कोटमा के आंगनबाड़ी केन्द्र  कोटमा क्रमांक . 5 हेतु रिंकी बैगा, ग्राम पंचायत धमनिया कला के आंगनबाड़ी केन्द्र  धमनी कला क्र. 1 हेतु  सरिता बैगा, ग्राम पंचायत चुनिया के आंगनवाडी केन्द्र चुनिया क्र. 01 हेतु  तिजिया बैगा, ग्राम पंचायत ऐंताझर के आंगनवाडी केन्द्र फतेहपुर हेतु  अनिता पनिका एवं ग्राम पंचायत नवलपुर के आंगनवाडी केन्द्र नवलपुर क्रं.1 हेत विमला नामदेव का चयनित किया गया है।

 इसी प्रकार आॅगनवाडी सहायिका हेतु ग्राम पंचायत गोरतरा के आॅगनवाडी केन्द्र जमुआ क्रमांक 1 हेतु श्यामवती बैगा, ग्राम पंचायत ऐंताझर के आंगनवाडी केन्द्र फतेहपुर  हेतु सुनीता सिंह एवं ग्राम पंचायत मैकी के आंगनवाडी केन्द्र मैकी क्रं. 2 हेतु द्रोपती बैगा का चयनित किया गया है।

 चयनित अभ्यर्थी के विरूद्व दावा आपत्ति 10 अप्रैल 2021 तक कार्यालयीन समय पर परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना सोहागपुर शहडोल में कर सकते है।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

पुलिस अधीक्षक ने रखा फरार आनंद उर्फ बादल चौधरी एवं प्रवीण चौधरी आरोपियो पर  हजारों का ईनाम 

शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहडोल से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आरोपी आनंद उर्फ बादल चौधरी एवं प्रवीण चौधरी पिता श्रवण चौधरी निवासी वार्ड नं.08 चौधरी मोहल्ला बुढार के विरूद्व थाना बुढार में  अपराध क्रं. 115/21 धारा 3/4 जुआं एक्ट एवं अपराध क्रं. 116/21 धारा 353, 332, 324, 294, 506,186, 34 ताहि पंजीबद्व कर आरोपियो की गिरफतारी हेतु लगातार प्रयास किया गया किन्तु गिरफ्तारी नही हो सकी है। 

पुलिस अधीक्षक करेंगे पुरस्कार 

वितरण में अंतिम निर्णय 

      जिस पर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए  पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमाक-80 बी (1) मे निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जो कोई फरार आरोपी को गिरफ्तार करेगा या गिरफ्तार कर आएगा अथवा गिरफ्तारी के लिए विश्वसनीय सूचना देगा सहयोग करेगा उसे 3-3 हजार रूपये की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा, जिसके आधार पर उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी की जा सके तथा सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक शहडोल का मान्य होगा।

 ************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

फरार आरोपी सनमत सिंह गोंड उर्फ बगहना

पर  5 हजार रूपये ईनाम

शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह।  पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहडोल से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आरोपी सनमत सिंह गोंड उर्फ बगहना पिता सदानंद सिंह गोंड उम्र 60 साल निवासी कौआसरई थाना जयसिंहनगर के विरूद्व थाना जयसिंहनगर में  अपराध क्रं0 348/17 धारा 363, 366, 376 (2) (एन) ताहि0 3/4 पाक्सो एक्ट पंजीबद्व कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया गया किन्तु गिरफ्तारी नही हो सकी है। 

सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा

    जिस पर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए  पुलिस रेग्यूलेषन के पैरा क्रमाक-80 बी (1) में निहित शक्तियो का प्रयोग करते हुए जो कोई फरार आरोपी को गिरफ्तार करेगा या गिरफ्तार करायेगा अथवा गिरफ्तारी के लिए विश्वसनीय सूचना देगा सहयोग करेगा उसे 5 हजार रूपये की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा, जिसके आधार पर उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी की जा सके तथा सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।

पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक शहडोल का मान्य होगा।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

नेशनल लोक अदालत का आयोजन अब 8 मई को

शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने जानकारी दी है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार नेशनल लोक अदालत आयोजन की तिथि में परिवर्तित करते हुए 10 अप्रैल 2021 के स्थान पर अब 8 मई 2021 को आयोजित किया जाएगा।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

छोटेलाल ने बकरा एवं बकरी पालन को बनाया लाभ का धंधा

शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। जिले के ब्लाक बुढार अंतर्गत ग्राम कटकोना में एक साधारण किसान छोटेलाल चौधरी पिता पुरूचुल चौधरी की जिंदगी बकरा एवं बकरी पालन ने बदल कर रख दी, आज वे तरक्की के राह पर अग्रसर है। 

 छोटेलाल चौधरी ने खुशी जाहिर कर बताया  कि मै साधारण खेती -किसानी के साथ-साथ 6 देशी नस्ल की बकरी पालन का व्यवसाय कर के बड़ी मुश्किल से परिवार चल रहा था। 

इसी बीच ग्राम कटकोना में पशु पालन विभाग के द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुझे पशु पालन विभाग के अधिकारियों ने उन्नत नस्ल के बकरा प्रदाय योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।  

   शिविर में मुझे बताया गया कि उन्नत नस्ल के बकरा से आपकी देशी बकरी गाभिन होगी, तो इससे प्राप्त सन्तति हष्ट-पुष्ट, रोग प्रतिरोधक क्षमता से युक्त तथा मादा से दुग्ध उत्पादन 2 लीटर प्रतिदिन एवं नर का मांस उत्पादन अधिक होगा। जिससे आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। 

तब मैं इस योजना से प्राभावित होकर पशु पालन विभाग से उन्नत नस्ल के बकरा प्रदाय योजना हेतु आवेदन किया। विभाग द्वारा उन्नत नस्ल का जमुनापारी नर बकरा प्रदाय किया गया।

आर्थिक लाभ से जीवन में आया बदलाव 

प्रदाय के बाद समय-समय पर उक्त बकरे का स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण विभाग द्वारा कराया गया। एक से तीन वर्ष में नई सन्तति तैयार हुई, जिससे दुग्ध उत्पादन बढ़ गया तथा बकरों को बाजार मे बेच कर आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ। 

अब मैं अपने परिवार का भरण-पोषण अच्छी तरह से कर पा रहा हू और पशु पालन विभाग एवं शासन द्वारा संचालित उन्नत नस्ल के बकरा प्रदाय योजना द्वारा मेरे सपने धीरे-धीरे सकार हो रहे है तथा यह योजना मेरे लिए बरदान साबित हो रही है।

देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल DRMS NEWS NATIONALपत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ जबलपुर दर्पण,प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस भोपाल,दिल्लीMO.8962637936(व्हाट्सएप), 8085090333,

email:prakashsdl58@gmail.com, drmsnews.vps999@gmail.com 

शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉

https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, भी https://www.drmsnewss.online  

से सीधे जुड़े हुए हैं। कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉https://www.drmsnewss.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333,

email:prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com🌿समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार / विज्ञापन / फोटो / विडियो आदि) शामिल होगी । https://www.drmsnewss.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। https://www.drmsnewss.onlineमें प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, https://www.drmsnewss.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते  हुए https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी https://www.drmsnewss.online से सीधे जुड़े हुए हैं। https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। https://www.drmsnewss.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें।

पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. 8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333, email:👉👉

prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com 

भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी Editor-Virendra Pratap Singh IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार।  TogetherAgainstCovid19

============================================

 


मास्क पहिनिये, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करें, स्वस्थ्य रहिये, सुरक्षित रहिये







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ