
https://www.drmsnewss.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news) आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर) मध्य प्रदेश (भारत) दिन मंगलवार 6 अप्रैल 2021
शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। नगर पालिका अधिकारी शहरी शहडोल के कोरोना प्रभावित वार्डो में नगर पालिका के ड्रोन कैमरे से होम आइसोलेशन के मरीजों की निगरानी भी करना सुनिश्चित करे, जिससे यह तय किया जा सकें कि होम आइसोलेशन के मरीज इधर-उधर बिना मास्क के न घूमे।
45 वर्ष से ऊपर के सभी लोग कराएं कोविड -19 का टीका
45 वर्ष के अधिक आयु के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ-साथ जिले के सभी व्यक्ति कोविड-19 का टीका निकटतम वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर लगवाना सुनिश्चित करें।
शहरी एवं ग्रामीण में कोरोना पाजिटिव क्षेत्रों में 2-2 वालेंटियर्स होम आइसोलेशन के मरीजों की करेंगे देखभाल
जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोराना पाॅजिटिव क्षेंत्रों की निगरानी एवं देखभाल के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर कोरोना वालेटियर अभियान में अपना पंजीयन कराने के लिए आॅनलाइन लिंक httpeemapit.gov.inecovid.19 एवं 181 में फोन कर अपना पंजीयन करा सकते है एवं जानकारी जिला समन्वयक जन अभियान परिषद को जानकारी भी प्रेषित करें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला एनएलआरएम को पंजीयन कराने के निर्देश देते हुए कहा कि, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वेंटिलियर्स इसके लिए तैयार करें और इसकी सूची जिला समन्वयक जन अभियान परिषद को उपलब्ध कराएं।
यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में दिए।
देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल
drms news national (https://www.drmsnewss.online)
परिवार की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों सहित
सभी को मंगल कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 महामारी का प्रसार नियंत्रण के लिए यह आवश्यक है कि हम स्वयं मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा समय-समय पर साबुन अथवा सैनेटाइजर से हाथ भी धोएं और अपने परिचितों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अनुभाग क्षेत्र में बिना मास्क लगाने लगाएं इधर-उधर घूमने वाले व्यक्तियों पर जुर्माने का कार्यवाही सुनिश्चित करें।
साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर यह सुनिष्चित करें कि व्यापारिक प्रतिष्ठान के संचालक के साथ-साथ वहाँ आने वाले ग्राहक भी मास्क का उपयोग करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, इसके लिए व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने में 2 गज की दूरी पर गोले भी बनाएं जाएं।
उन्होंने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम प्रतिदिन उनके अनुभाग क्षेत्र में हुई जुर्माने आदि की कार्यवाही से अपर कलेक्टर को अवगत भी कराएं तथा पीओ एनआरएलएम को निर्देशित किया कि महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से बने मास्क को सभी एसडीएम को उपलब्ध कराकर शासन द्वारा निर्धारित दर पर मास्क दें, जिससे स्व-सहायता समूह के सदस्य को आर्थिक लाभ प्रदान हो सकें।
गांधी स्टेडियम को खुली जेल में होगी तबदील
बैठक में कलेक्टर ने अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा को निर्देशित किया कि बिना मास्क लगाएं घूमने वालो के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए गांधी स्टेडियम को खुली जेल में तबदील कर संबंधितों को उसमें रखा भी जाएं तथा उन्हें समझाईस देकर छोड़ा जाएं, ताकि बिना मास्क लगाने वाले एवं कोविड-19 बीमारी के बाहक बनने के पुनरावृत्ति कर सकें।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
कलेक्टर ने रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर किया अधिकारी और कर्मचारी नियुक्त
शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने वैश्विक महामारी कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
टीम में डा. गंगेश टांडिया एम.डी. मेडिसिन जिला चिकित्सालय शहडोल, डा. शिल्पी शराफ पैथो लाजिस्ट
शासकीय चिकित्सा महा विद्यालय शहडोल, एपी डिमियो लॉजिस्ट डा. अंशुमन सोनारे सी.एच.ओ. कार्यालय शहडोल, वेटरनरी चिकित्सक डा. दिलीप प्रजापति पशु चिकित्सा विभाग शहडोल व संविदा शिशु रोग विशेषज्ञ डा. उमेश नामदेव जिला चिकित्सालय शहडोल अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
इसी प्रकार सब रैपिड रिस्पांस टीम एमडी मेडिसिन डा. धर्मेंद्र द्विवेदी जिला चिकित्सालय शहडोल, व्हीवीडी सलाहकार योगेंद्र सिंह, जिला मलेरिया कार्यालय शहडोल, प्र. बीपीएचएनओ सुश्री वंदना डोंगरे, सीएचओ कार्यालय शहडोल एवं लैब टेक्नीशियन अंकुश मिश्रा सीएचओ कार्यालय शहडोल अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
कलेक्टर ने कोविड-19 नियंत्रण हेतु जिला एवं विकास खंड स्तरीय दलों का किया गठन
शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने कोविड-19 की रोकथाम व नियंत्रण हेतु जिला एवं विकास खंड स्तरीय दलों का गठन किया है।
जिसमें एपिडेमियोलाजिस्ट डॉ० अंशुमन सोनारे जिन्हें नोडल अधिकारी कोविड-19 शहडोल का दायित्व एवं सहायक नोडल अधिकारी एवं जिला सामुदायिक संयोजक राम गोपाल गुप्ता सहायक नोडल अधिकारी कोविड-19 शहडोल का दायित्व का निर्वहन करेंगे।
डा. जी.एस. परिहार सिविल सर्जन नोडल अधिकारी, कोविड-19 शहरी क्षेत्र शहडोल, डा. वाई.के. पासवान प्रभारी वाहन शाखा जिले में एंबुलेंस एवं सब वाहन की उपलब्धता तथा वाहन चालकों का रोस्टर तैयार करना तथा डीसीसीसी से समन्वय स्थापित करना, आरएमओ डॉ० पुनीत श्रीवास्तव नोडल अधिकारी डीसीसीसी, डाटा मैनेजर आईडीएसपी, मोहम्मद अशरफ डाटा मैनेजर कोविड-19 आन तथा आफलाइन डाटा रिपोर्टिंग तथा दैनिक बुलिटिन का दायित्व का निर्वहन करेंगे। एस.टी.आई. परामर्शदाता रवि शंकर कातिया समन्वयक पॉजिटिव मरीजों को मनोवैज्ञानिक परामर्श एवं अर्बन क्षेत्र में कोविड-19 टेस्ट सैंपलिंग हेतु समन्वय, डाटा एंट्री ऑपरेटर सुभाष तिवारी विकासखंड बुढार एवं दिलीप सिंह विकासखंड सोहागपुर को ऑन एवं ऑफ लाइन डाटा एंट्री समाचार तथा डाटा मैनेजर का आवश्यक सहयोग हेतु दायित्व सौंपा गया है।
इसी प्रकार विकासखंड स्तर पर बीएमओ डा. डी.के. पाराशर नोडल अधिकारी कोविड-19 ब्योहारी, बीएमओ डॉ० राजेश तिवारी नोडल अधिकारी कोविड-19 जयसिंहनगर, बीएमओ डॉ० आर.के. शुक्ला नोडल अधिकारी कोविड-19 गोहपारू, बीएमओ डॉ० राजेश मिश्रा विकासखंड सोहागपुर नोडल अधिकारी कोविड-19 सोहागपुर, मेडिकल ऑफिसर डॉ० सचिन कानखुर नोडल अधिकारी कोविड-19 बुढार को दायित्व सौंपे गए हैं।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
जन सम्पर्क मद से 2 लाख रूपये की राशि स्वीकृत
शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ० सतेन्द्र सिंह ने विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह की अनुशंसा पर जनसम्पर्क मद से 20 हितग्राहियो को 10 हजार रूपये के मान से कुल 2 लाख रूपये की राशि स्वीकृत किया है।
लाभान्वित हितग्राहियों में कमला सिंह एवं प्रेम लाल सिंह को वाद्य यंत्र, बहोरी सिंह एवं हरि सिंह को वॉलीबॉल, विपुल सिंह एवं छोटे लाल सिंह को बाद यंत्र, जितेंद्र सिंह एवं संजू सिंह को क्रिकेट हेतु, संतोष सिंह एवं अमर सिंह को वाद्य यंत्र हेतु, अनिल सिंह एवं अवध राज सिंह को वाद्य यंत्र, बुद्ध देव सोनी एवं गोविंद सोनी को वाद्य यंत्र हेतु, मोहम्मद सादिक एवं जमील को वाद्य यंत्र हेतु, लालसाय बैगा एवं दशरथ बैगा को वॉलीबॉल हेतु, दीपक सिंह को क्रिकेट हेतु, बाबू राम सिंह एवं जगदीश सिंह वाद्य यंत्र हेतु, विकास मिश्रा एवं ललन मिश्रा को वाद्ययंत्र हेतु, अशोक मिश्रा एवं सत्यनारायण मिश्रा को वाद्य यंत्र हेतु, गोविंद तिवारी को क्रिकेट हेतु, हेम सिंह गोंड को वाद्ययंत्र हेतु, बंधु लाल एवं कोदुआ पाव को वाद्य यंत्र हेतु, दीनदयाल कराल एवं दथिबल कलार को वाद्य यंत्र हेतु, राजकुमार सिंह को क्रिकेट हेतु, माया वर्मा एवं ज्ञानेंदु प्रसाद वर्मा को वाद्य यंत्र हेतु, तारा शर्मा एवं मोहन शर्मा को वाद्य यंत्र हेतु राशि स्वीकृत की है।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
सभी उर्पाजन केन्द्रों का एसडीएम एवं संबंधित अधिकारी भ्रमण कर उर्पाजन एवं परिवहन का व्यवस्था पूर्व से ही कर लें दुरूस्त- कलेक्टर
शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने निर्देशित किया कि गेहूं उर्पाजन को दृष्टिगत रखते हुए जिले सभी उर्पाजन केन्द्रों का भ्रमण एवं निरीक्षण करने के निर्देश जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, उपायुक्त सहकारिता, जिला आपूर्ति नियंत्रक एवं डीएम नान को देते हुए कहा कि सभी उर्पाजन केन्द्रोें में शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई एवं स्वच्छता कराने के साथ-साथ फ्लैक्स आदि भी लगवाएं और ग्राम पंचायतो के पानी के टैंकर भी सभी उर्पाजन केन्द्रों में पृथक से भी रखवाना सुनिश्चित करें।
समय-सीमा की हुई बैठक
कलेक्टर ने गेहूं उर्पाजन एवं परिवहन के मद्देनजर स्थानीय स्तर पर उपलब्ध ट्रेक्टर एवं स्थानीय ट्रक आदि का उपयोग करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने जिले के सभी मनरेगा के निर्माणाधीन चबूतरों को शीघ्र करने के निर्देश देते हुए कहा कि गेहॅू का उर्पाजन शुरू होने के पूर्व चबूतरे पूर्ण कर लिए जाएं।
चबूतरा निर्माण कार्य में खन्नौधी एवं टिहकी में ले-आॅउट न करने पर कलेक्टर ने सहायक यंत्री इन्द्रजीत तिवारी को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि गेहूॅ उर्पाजन का कार्य शुरू हो रहा है और मनरेगा चबूतरा निर्माण में किसी प्रकार की उदासीनता न की जाएं।
250 दिवस से अधिक लंबित सीएम आन लाइन प्रकरणों का त्वरित निराकरण कराएं अधिकारी
बैठक में कलेक्टर ने सीएम आनलाइन लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते कहा कि 250 दिवस के उपर सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण विभागीय अधिकारी कराएं और यह सुनिश्चित कराएं कि कोई भी लंबित प्रकरण अनउत्तरित न रहें।
बैठक में कलेक्टर ने सीएम मानिटरिंग की समीक्षा करते हुए शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पीओ शहरी अभिकरण अधिकारी डूडा अमित तिवारी को दिए।
आयुष्मान कार्ड में प्रगति लाना सुनिश्चित करें सभी संबंधित अधिकारी
बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड में प्रगति सुनिश्चित करने के लिए सभी एसडीएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिले के सभी नगर पालिका अधिकारी और अधिक प्रयास करें, जिससे सभी पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके ।
बैठक में कलेक्टर ने वन मित्र पोर्टल मे दर्ज प्रकरण की समीक्षा करते हुए सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि, अपने स्तर पर सभी प्रकरणो का निराकृत कर जिला डीएलसी में भिजवाएं ताकि, अधिक से अधिक प्रकरणो का निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पटटा दिलवाया जा सके।
बैठक में कलेक्टर ने गौशाला निर्माण, सीएम स्ट्रीट वेंण्डर, पीएम स्ट्रीट वेंण्डर आदि की उपलब्धियो की समीक्षा की।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
भमरहा ग्राम पंचायत में एप्रोज रोड निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय 85.93 लाख रुपए की राशि स्वीकृत
शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत भमराहा में ग्रेवल रोड निर्माण रोरा पानी से शासकीय उचित मूल्य की दुकान भमरहा तक लंबाई 3500 मी., के निर्माण हेतु 85.93 लाख रुपए की प्रशासकीय राशि स्वीकृत की है।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
ग्राम बिजहा में चारागाह विकास निर्माण हेतु प्रशासकीय
12.64 लाख रुपए की राशि स्वीकृत
शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सत्येंद्र सिंह ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना अंतर्गत जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत बिजहा में गौशाला के पास चारागाह विकास निर्माण हेतु 12.64 लाख रुपए की प्रशासकीय राशि स्वीकृत की है।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
आयुष संस्थानों के संचालन में किया गया परिवर्तन
शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। जिला आयुष अधिकारी डॉ0 शशि प्रभा पांडे ने जानकारी दी है कि संचालनालय आयुष मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार आयुष संस्थाओं के समय में परिवर्तन किया गया है ।
संस्था का संचालन 30 बिस्तरी चिकित्सालय प्रातः 8ः00 से 1ः00 तक व शाम 4ः00 बजे से 6ः00 बजे तक, आयुर्वेदिक होम्योपैथी एवं यूनानी औषधालय प्रातः 9ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक एवं आयुष विंग एवं पीएससी व सीएचसी में सहस्थापित औषधालय एलोपैथिक चिकित्सालय के अनुसार किया जाएगा।
देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल DRMS NEWS NATIONALपत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ जबलपुर दर्पण,प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस भोपाल,दिल्लीMO.8962637936(व्हाट्सएप), 8085090333,
email:prakashsdl58@gmail.com, drmsnews.vps999@gmail.com
शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉
https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, भी https://www.drmsnewss.online
से सीधे जुड़े हुए हैं। कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉https://www.drmsnewss.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333,
email:prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com🌿समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार / विज्ञापन / फोटो / विडियो आदि) शामिल होगी । https://www.drmsnewss.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। https://www.drmsnewss.onlineमें प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, https://www.drmsnewss.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते हुए https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी https://www.drmsnewss.online से सीधे जुड़े हुए हैं। https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। https://www.drmsnewss.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें।
पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. 8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333, email:👉👉
prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com
भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी Editor-Virendra Pratap Singh IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार। TogetherAgainstCovid19
============================================
मास्क पहिनिये, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करें, स्वस्थ्य रहिये, सुरक्षित रहिये
0 टिप्पणियाँ