DRMS NEWS

DRMS NEWS

स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम में वीडियों काफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं धर्मगुरूओं ने कोरोना महामारी बचाव के लिए किया आह्वान


https://www.drmsnewss.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news) आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर) मध्य प्रदेश (भारत) दिन  बुधवार  7 अप्रैल  2021

शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मिंटो हाल से स्वास्थ्य आग्रह अभियान के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न धर्माे के धर्मगुरूओं के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम जिले के आमंत्रित धर्म गुरूओं को कोविड़-19 से बचाव के लिए एतिहाती एवं आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं बार-बार साबुन से हाथ धोना तथा 45 वर्ष से उपर सभी व्यक्तियों के टीकाकरण के संबंध में आह्वान करने की अपील करते हुए कहा कि सभी दिशा-निर्देशों का स्वयं पालन करें और अपने धर्म अनुयायिओं को भी इसके लिए समझाईस देवे। 

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियों कान्फ्रेसिंग में जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में कोविड-19 महामारी का प्रसार निरंतर जारी है, इसके लिए सतत, सजग प्रयास के साथ-साथ आवश्यक सावधानियां भी आवश्यक है।

देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल 

  drms news national (https://www.drmsnewss.online)

परिवार की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों  सहित   

सभी को मंगल कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

  उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग के लिए हेल्प डेस्क के रूप में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वाॅलेटियर्स का भी पंजीयन किया जा रहा है, जो होम आइसोलेशन के मरीजो की देख भाल एवं निगरानी उन्हें आवश्यक सहायता, साथ ही साथ 45 वर्ष से उपर के व्यक्तियों को टीकाकरण में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।

    आयोजित वीडियों कान्फ्रेंसिंग में सर्व धर्म गुरूओं ने बहुजन हिताएं बहुजन सुखाएं एवं मानवता सर्व धर्म से उपर मानते हुए अपील करते हुए कहा कि मास्क का उपयोग न करना, सोशल डिस्टेंसिंग न रखना एवं बार-बार साबुन से हाथ न धोना, स्वयं के लिए व्यक्ति को घातक होगा। साथ ही परिवार एवं समाज के लिए भी नुकसान दायक होगा।

 अतः सभी को एक जुट होकर इस वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए नैतिक जिम्मेदारी के साथ-साथ अच्छे नागरिक होने का दायित्व को निभाएं।

    उक्त वीडियों कान्फ्रेंसिंग को कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, धर्मगुरू अब्बास सिद्दिकी जमा मस्जिद शहडोल, जे.एस. मैथ्यूज, ईएल चर्च शहडोल एवं जैन समाज के अरविंद जैन ने देखा एवं सुना।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों को अपर कलेक्टर ने किया सम्मानित

शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में गत दिवस शिक्षा विभाग की आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री द्वारा शहडोल जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षक श्रद्धानंद दुबे एवं रवि द्विवेदी चयनित किया गया।

    उक्त चयनित शिक्षकों को अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने श्रीफल एवं साल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सर्व शिक्षा समन्वयकडडा. मदन त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान के अंतर्गत गांधी चौक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बिना मास्क लगाए व्यक्तियों पर कि जुर्माने की कार्यवाही

शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। स्थानीय गांधी चौराहा शहडोल में स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने बिना मास्क लगाए लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही की।

 इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बिना मास्क लगाए व्यक्तियों पर 200 रुपए प्रति व्यक्ति का जुर्माना लगाते हुए उन्हें मास्क भी प्रदान किया।

मेरी सुरक्षा मेरा मास्क, रोको टोको अभियान के अंतर्गत कार्रवाई कार्यवाही जारी

      कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल को निर्देशित किया कि शहर के हर चौराहे में मेरी मास्क मेरी सुरक्षा का फ्लेक्स लगवाना सुनिश्चित करें।

 साथ ही कोरोना वालंटियर को मैं हूं कोरोना वॉलिंटियर्स के स्लोगन के साथ शहर के हर चौराहों में रोको टोको अभियान एवं मेरी मास्क मेरी सुरक्षा तथा सोशल डिस्टेंसिंग एवं बार-बार साबुन से हाथ धोने की समझाइश भी देना सुनिश्चित करें।

    इस दौरान अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर शेर सिंह मीणा, उप पुलिस अधीक्षक बी.डी. पांडेय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी, तहसीलदार सोहागपुर लवकुश शुक्ला, जन अभियान परिषद के विवेक पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

कलेक्टर ने पेट्रोल पंप बुढार में व्यक्तियों पर जुर्माने की कार्यवाही, पेट्रोल पंप डीलर्स मास्क के रखने एवं फ्लेक्स रखने के दिए निर्देश

शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। जनपद पंचायत बुढ़ार भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने आज स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनजर कोविड-19 से बचने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोको टोको अभियान तथा आपका मास्क आपकी सुरक्षा को गति प्रदान करने के लिए बुढ़ार स्थित पेट्रोल पंप में पहुंचकर बिना मास्क वितरित करने वाले कर्मचारियों पर जुर्माना कर पेट्रोल पंप डीलर्स को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करें कि कर्मचारी स्वयं मास्क का उपयोग करें तथा पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरने वाले ग्राहक भी मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखें। साथ ही पेट्रोल पंप में कोरोना वायरस से बचाव के आदि भी लगाए जाएं एवं पेट्रोल पंप में मास्क आदि का वितरण भी सुनिश्चित किया जाए।

   इस दौरान कलेक्टर ने राहगीर जो बिना मास्क लगाए जा रहे थे, उन्हें मास्क का वितरण किया तथा उन्हीं मांस का उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की सलाह दी।

 इस मौके पर उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुंतला ठाकुर, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी धनपुरी रवि करण त्रिपाठी, नायब तहसीलदार बुढार सुश्री साक्षी गौतम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 ************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

बिना मास्क लगाई हुए घूमने वालों पर की गई जुर्माने की कार्यवाही, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बुढार एवं धनपुरी के विभिन्न चौराहों पर मास्क ना लगाने पर होने वाली कार्यवाही का किया अवलोकन

शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। जनपद पंचायत बुढार के भ्रमण के दौरान कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने धनपुरी के आजाद चौक एवं बुढार के कॉलेज चौराहा, सब्जी मंडी चौराहा पर बिना मास्क लगाए व्यक्तियों पर जुर्माने की कार्यवाही की।

   इस अवसर पर रोको टोको अभियान एवं मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माने की कार्यवाही करते हुए उन्हें मास्क भी दिलवाया। 

कलेक्टर ने मास्क का उपयोग एवं तथा बार बार साबुन से हाथ धोने की प्रक्रिया को आत्मसात कर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि खुद को सुरक्षित रख कर अपने परिवार एवं समाज की सुरक्षा कर अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। 

    इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुंतला ठाकुर, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर, नायब तहसीलदार सुश्री साक्षी गौतम एवं भरत सोनी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी धनपुरी रवि करण त्रिपाठी एवं नगर पालिका अधिकारी बुढ़ार श्रीमती शिवांगी सिंह बघेल, टीआई बुढ़ार महेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया बुढार वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण

शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। जनपद पंचायत बुढार के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार एवं ओपीएम अस्पताल में स्थापित वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया।

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि बुढार के एंबुलेंस में पीएस सिस्टम एवं हूटर लगवा कर प्रचार वाहन के रूप में उपयोग किया जाए।

   कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 में भी मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाए तथा वैक्सीनेशन कराने वाले व्यक्तियों को आवश्यक संदेश देवें एवं पंपलेट भी साथ में प्रदान करें तथा के बाहर कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव, मैं हूं कोरोना वारियर्स, मेरी मास्क मेरी सुरक्षा के भी फ्लेक्स लगाए जाएं। 

 निरीक्षण के समय तक 260, 45 वर्ष से ऊपर व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका था। कलेक्टर ने वैक्सीनेशन सेंटर में आई बुजुर्ग महिला वार्ड नंबर 10 बुढार की आनंदीबाई सोनी उनकी बहू श्रीमती अनीता सोनी जो कि टीका लगा चुकी थी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। 

सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग वैक्सीनेशन सेंटर में भी सुनिश्चित किया जाए

भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ओपीएम अस्पताल में बनाए गए कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया। अवलोकन के समय तक लगभग 150 लोगों ने कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीका लगवाया था।

  कलेक्टर ने कहा कि क्योंकि अभी भी टीकाकरण कराने लोग आ रहे हैं अतः 7:30 बजे तक टीकाकरण कार्य प्रारंभ रखें एवं 60 और व्यक्तियों का जो 45 वर्ष से ऊपर हैं का टीकाकरण आज ही सुनिश्चित कराएं।    

    कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीनेशन के दौरान वैक्सीनेशन की उपलब्धता की जानकारी भी समय-समय पर लेकर विकास खंड एवं जिला स्तर पर सूचित किया जाए, जिससे टीकाकरण कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या ना आए। 

इस दौरान कलेक्टर का ध्यान अवगत कराया गया कि वैक्सीनेशन सेंटर का स्थान कम पड़ रहा है, इसे ओपीएम अस्पताल में दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, इस पर कलेक्टर ने चयनित स्थान का अवलोकन किया और वहां फ्लेक्स आदि लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर पर मांस का उपयोग एवं अनिवार्य रूप से रखी जाए।

      निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एमएस सागर, खंड चिकित्सा अधिकारी बुढार डॉ० आर.के. वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओपीएम अस्पताल डॉ० आ०रके० सिंह, ओपीएम प्रबंधक अमरीश मिश्रा, नगर पालिका अधिकारी बकहो जयदीप दीपांकर, नगर पालिका अधिकारी धनपुरी रवि करण त्रिपाठी, नायब तहसीलदार भरत सोनी एवं साक्षी गौतम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

कोविड-19 नियमों के उल्लंघन करते पाए जाने पर जुर्माना एवं दुकान सील करने की की गई कार्यवाही

शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। जनपद पंचायत बुढार के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा बुढार में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सील कर जुड़वाने की कार्यवाही सुनिश्चित की। सील की गई दुकानें नियमों का उल्लंघन करने के कारण 3 दिन सील रहेंगी।

 व्यापारिक प्रतिष्ठान इकरा फैशन, जय मंगल जर्नल स्टोर, गुड्डा हीरो हौंडा पार्ट्स एवं नेशनल हीरो हौंडा पार्ट्स की दुकान सील कर जुर्माने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई तथा प्रतिष्ठानों के संचालकों को भविष्य में मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखने के निर्देश दिए।

   इस अवसर पर नगर पालिका अधिकारी रवि करण त्रिपाठी, नायब तहसीलदार भरत सोनी तथा नगर निरीक्षक बुढार महेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

खनिज जांच नाका कोनी हेतु अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त  

शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु बनाए गए खनिज जांच नाकों में संयुक्त रूप से खनिज रेत व अन्य खनिजों से भारे वाहनों की जांच हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई  गई है।

 जिन खनिज नाको में डियूटी लगाई गई है उनमें खनिज जांच नाका कोनी तिराहा शहडोल हेतु पर्यवेक्षण अधिकारी लवकुश शुक्ला तहसीलदार सोहागपुर जिला शहडोल जिसमें कर्मचारियो की डियूटी 10 अप्रैल 2021 से श्रीमती विनीता अग्रवाल हल्का पटवारी पटखाई, सुश्री  अनामिका गुप्ता प्रताप सिंह प्रधान आरक्षक की ड्यूटी प्रातः 8ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक, मयंक पटेल हल्का पटवारी जमुई गणेश सिंह आरक्षक की ड्यूटी शाम 4ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक एवं विपुल सिंह पटवारी हल्का जुवारी श्रीरामजी चतुर्वेदी वनरक्षक वन परीक्षेत्र शहडोल बृज भान सिंह आरक्षक सोहागपुर की ड्यूटी रात्रि 12ः00 बजे से प्रातः 8ः00 बजे तक लगाई गई है।

 प्रातः 8ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक श्रीमती संगीता शुक्ला पटवारी सिंदूरी सुश्री अनामिका गुप्ता वन परीक्षेत्र शहडोल प्रताप सिंह प्रधान आरक्षक, शाम 4ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक विजय विश्वकर्मा हल्का पटवारी शहडोल गणेश सिंह आरक्षक सोहागपुर, रात्रि 12ः00 बजे से प्रातः 8ः00 बजे तक नरेंद्र सिंह श्यामडीह पटवारी रामजी चतुर्वेदी बृजभान सिंह आरक्षक सोहागपुर, प्रातः 8ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक श्रीमती पूजा तिवारी हल्का पटवारी दूधी सुश्री अनामिका गुप्ता वन परीक्षेत्र शहडोल प्रताप सिंह प्रधान आरक्षक पुलिस लाइन, शाम 4ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक सत्यनारायण मिश्रा हल्का पटवारी चांपा गणेश सिंह आरक्षक सुहागपुर, रात्रि 12ः00 बजे से प्रातः 8ः00 बजे तक अरविंद श्रीवास्तव गम्हरिया पटवारी रामजी चतुर्वेदी बृज भान सिंह, प्रातः 8ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक सुश्री अनामिका गुप्ता कुमारी मोनू बर्मा मिठौरी प्रताप सिंह प्रधान आरक्षक पुलिस लाइन, शाम 4ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा नवलपुर गणेश सिंह आरक्षक सोहागपुर, रात्रि 12ः00 बजे से प्रातः 8ः00 बजे तक विपुल सिंह जुगआरी पटवारी रामजी चतुर्वेदी बृज भान सिंह, प्रातः 8ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक श्रीमती इंदु रानी सिंह बिजौरी पटवारी सुश्री अनामिका गुप्ता प्रताप सिंह प्रधान आरक्षक पुलिस लाइन, शाम 4ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक दीपक पटेल मडवा पटवारी गणेश सिंह आरक्षक सोहागपुर, रात्रि 12ः00 बजे से प्रातः 8ः00 बजे तक पवन प्रकाश चैधरी पचगांव रामजी चतुर्वेदी बृज भान सिंह, प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक कुमारी विमला सिंह खोल्हाड, सुश्री अनामिका गुप्ता वन परीक्षेत्र शहडोल, प्रताप सिंह प्रधान आरक्षक पुलिस लाइन एवं शाम 4ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक राजीव मिश्रा अमरोहा गणेश सिंह आरक्षक सोहागपुर की ड्यूटी 15 मार्च तक लगाई गई है।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

खनिज जांच नाका पकरिया हेतु अधिकारियो एवं कर्मचारियो की लगाई गई डियूटी

शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु बनाए गए खनिज जांच नाकों में संयुक्त रूप से खनिज रेत व अन्य खनिजों से भारे वाहनों की जांच हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई  गई है।

  जिन खनिज नाको में डियूटी लगाई गई है उनमें खनिज जांच नाका पकरिया हेतु पर्यवेक्षण अधिकारी भरत सोनी तहसीलदार  बुढार जिला शहडोल जिसमें कर्मचारियो की डियूटी 10 अप्रैल 2021 से श्रीमती आरती गुप्ता पटवारी तहसील बुढार सुश्री रश्मि सोंधिया वनरक्षक वन परिषद बुढार कामता प्रसाद सैनिक 1 होमगार्ड  की ड्यूटी प्रातः 8ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक, श्री विजय कुमार गुप्ता पटवारी बिहारी यादव स्वास्थ्य कर्मी वन परिषद बुढार रामकृष्ण चतुर्वेदी की ड्यूटी शाम 4ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक सुधीप पाठक पटवारी जैतपुर प्रेम परिहार स्थाई कर्मी वन परिक्षेत्र बुढार सुरेंद्र पटेल आरक्षक रात्रि 12ः00 बजे से प्रातः 8ः00 बजे तक लगाई गई है।

  प्रातः 8ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक श्रीमती द्रोपती प्रजापति पटवारी तहसील जैतपुर सुश्री रष्मि सोंधिया, श्री कामता प्रसाद सैनिक, शाम 4ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे  तक नीरज पयासी पटवारी बिहारी यादव स्थाई कर्मी वन परीक्षेत्र बुढार राम कृष्ण चतुर्वेदी, रात्रि 12ः00 बजे से प्रातः 8ः00 बजे तक श्री शरद कुमार चंद्रवंशी प्रेम परिहार स्थाई कर्मी युवक परिषद बिहार सुरेंद्र पटेल, प्रातः 8ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक नागेंद्र मिश्रा पटवारी सुश्री रश्मि सोंधिया कामता प्रसाद सैनिक, शाम 4ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक सुरेश कुमार धुर्वे पटवारी तहसील जयपुर बिहारी यादव स्थाई कर्मी वन परिषद बिहार रामकृष्ण चतुर्वेदी आरक्षक, रात्रि 12ः00 बजे से प्रातः 8ः00 बजे तक श्री रफीक अहमद पटवारी तहसील बुढार प्रेम परिहार स्थाई कर्मी वन परिषद बुढार सुरेंद्र पटेल आरक्षक, प्रातः 8ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक सावित्री पनिका पटवारी तहसील जैतपुर सुश्री रश्मि सोंधिया वनरक्षक वन परिषद बुढार कामता प्रसाद सैनिक होमगार्ड,शाम 4ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक शरद तिवारी पटवारी बिहारी यादव श्री रामकृष्ण चतुर्वेदी रात्रि 12ः00 बजे से प्रातः 8ः00 बजे तक सीमानंद पटवारी प्रेम परिहार स्थाई कर्मी वन परीक्षेत्र बुढार सुरेंद्र पटेल आरक्षक प्रातः 8ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक श्रीमती सावित्री पनिका पटवारी जैतपुर, सुश्री रष्मि सोंधिया, कामता प्रसाद सैनिक, शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक शिवम केसरवानी पटवारी तहसील जैतपुर बिहारी यादव रामकृष्ण चतुर्वेदी आरक्षक  की डियूटी लगाई गई है।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

खनिज जांच नाका बकहो हेतु अधिकारियो एवं कर्मचारियो की लगाई गई डियूटी

शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु बनाए गए खनिज जांच नाकों में संयुक्त रूप से खनिज रेत व अन्य खनिजों से भारे वाहनों की जांच हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई  गई है। 

  जिन खनिज नाको में डियूटी लगाई गई है उनमें खनिज जांच नाका बकहो शहडोल हेतु पर्यवेक्षण अधिकारी भरत सोनी तहसीलदार बुढार जिला शहडोल जिसमें कर्मचारियो की डियूटी 10 अप्रैल 2021 से श्रीमती किरण मिश्रा पटवारी बुढार पप्पू कुमार आरक्षक की ड्यूटी प्रातः 8ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक, बृजेश प्रसाद तिवारी पटवारी संदीप सिंह वनरक्षक परीक्षेत्र जैतपुर श्री मनोज आरक्षक की ड्यूटी शाम 4ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक, राम लाल सिंह पटवारी तहसील बुढार आनंद सिंह वनपाल स्थाई वन परिक्षेत्र जैतपुर गणेश पांडे सैनिक होमगार्ड की ड्यूटी रात्रि 12ः00 बजे से प्रातः 8ः00 बजे तक लगाई गई है।

 प्रातः 8ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक श्रीमती अलका रानी पटवारी तहसील बुढार पप्पू कुमार आरक्षक, शाम 4ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक राजबहोर सिंह पटवारी संदीप सिंह वनरक्षक वन परिक्षेत्र जैतपुर मनोज आरक्षक, रात्रि 12ः00 बजे से प्रातः 8ः00 बजे तक ओम प्रकाश सिंह पटवारी आनंद सिंह वनपाल स्थाई वन परिक्षेत्र जैतपुर गणेश पांडे सैनिक होमगार्ड, प्रातः 8ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक श्रीमती तनुजा सराफ पटवारी पप्पू आरक्षक, शाम 4ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक कुलदीप सिंह संदीप सिंह मनोज आरक्षक, रात्रि 12ः00 बजे से प्रातः 8ः00 बजे तक बृज बहादुर सिंह पटवारी आनंद सिंह वनपाल स्थाई वन परीक्षेत्र जैतपुर गणेश पांडे सैनिक होमगार्ड, प्रातः 8ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक कुमारी मधु पांडे पटवारी पप्पू कुमार आरक्षक, शाम 4ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक पृथ्वीराज सिंह चैहान पटवारी संदीप सिंह मनोज आरक्षक रात्रि 12ः00 बजे से प्रातः 8ः00 बजे तक बृजेश सिंह मौर्य आनंद सिंह गणेश पांडे, प्रातः 8ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक सुश्री प्रियंका सिंह कंवर पटवारी पप्पू कुमार आरक्षक, शाम 4ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक अनुग्रह कुजूर पटवारी तहसील बुढ़ार संदीप सिंह मनोज आरक्षक,रात्रि 12ः00 बजे से प्रातः 8ः00 बजे तक कौशल तन्तुवाय पटवारी तहसील जैतपुर आनंद सिंह गणेश पांडे, प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक कुमारी भूमिका पटेरिया पटवारी पप्पू कुमार आरक्षक, शाम 4ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक   सूर्य भानू सिंह, संदीप सिंह, मनोज आरक्षक की डियूटी लगाई गई है।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

खुली जेल गांधी स्टेडियम शहडोल में निरुद्ध की कार्यवाही हेतु दल गठित

शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह के आदेशानुसार अनुविभागीय दंडाधिकारी सोहागपुर शेर सिंह मीणा ने शहडोल जिला अंतर्गत कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए बिना मास्क के पाए जाने पर गांधी स्टेडियम शहडोल में खुली जेल में निरुद्ध की कार्यवाही शाम 4ः30 बजे से किए जाने हेतु दल गठित किया गया है।  

गठित दल में लवकुश प्रसाद शुक्ला तहसीलदार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी सोहागपुर गांधी चौराहा शहडोल, श्रीमती विंध्या मिश्रा नायब तहसीलदार सोहागपुर राजेंद्र टाकीज शहडोल, अभयानंद शर्मा नायब तहसीलदार सोहागपुर बुढार चौराहा शहडोल एवं के एल पनिका नायब तहसीलदार सोहागपुर बाणगंगा चौक शहडोल पर सतत निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित करें कि यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क पाया जाता है तो उसे गांधी स्टेडियम शहडोल में निरूद्व करना सुनिश्चित करेंगे।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

नगरीय निकायो के आम निर्वाचन हेतु आंशिक संशोधित करते हुए नोडल अधिकारी नियुक्त

शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने  नगरीय निकायो के आम निर्वाचन 2021 हेतु आंशिक संशोधित करते हुए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। 

 नियुक्त गए आधिकारियो में ई.वी.एम. प्रकोष्ठ हेतु नोडल अधिकारी दिलीप पांडे संयुक्त कलेक्टर, संतोष चौधरी उपसंचालक मत्स्य विभाग, एच एस धुर्वे कार्यपालन यंत्री पीएचई, जी के पांडे उपयंत्री जल संसाधन, संजय खरे कंप्यूटर प्रभारी जिला निर्वाचन कार्यालय शहडोल, ईवीएम सुरक्षा व्यवस्था प्रकोष्ठ हेतु मुकेश बैस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीडी पांडे उप पुलिस अधीक्षक, कर्मिक व्यवस्था प्रकोष्ठ हेतु मेहताब सिंह जिला पंचायत सीईओ, डॉ डीके अहिरवार जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी शहडोल विवेक महावर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय खरे कंप्यूटर प्रभारी जिला निर्वाचन कार्यालय शहडोल, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ हेतु मेहताब सिंह जिला पंचायत सीईओ, एमएस अंसारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शहडोल मदन त्रिपाठी समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र आर के मंगलानी प्राचार्य डाइट शहडोल, निर्वाचन संचालन प्रकोष्ठ हेतु अर्पित वर्मा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जिला शहडोल मेवालाल रायकवार निर्वाचन पर्यवेक्षक शहडोल, नाम निर्देशन हेतु मेहताब सिंह जिला पंचायत सीईओ शेर सिंह मीणा उपखंड मजिस्ट्रेट सोहागपुर प्रियांशी भवर उपखंड मजिस्ट्रेट ब्यौहारी, यातायात प्रकोष्ठ हेतु शेर सिंह मीणा धर्मेंद्र मिश्रा उपखंड मजिस्ट्रेट जैतपुर आशुतोष भदौरिया क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अखिलेश तिवारी उप पुलिस अधीक्षक यातायात, सुश्री फरहत जहां जिला खनिज अधिकारी समस्त तहसीलदार जिला शहडोल, मतदान केंद्र व्यवस्था हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी समस्त मदन त्रिपाठी समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र शहडोल रणमत सिंह जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल एम एस अंसारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शहडोल संभागीय अभियंता मध्य प्रदेश विद्युत मंडल संजीव कुमार कुल्हाडे कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सब एरिया मैनेजर एसईसीएल सोहागपुर एरिया प्रबंधक ओरियंट पेपर मिल अमलाई, जोन सेक्टर प्रकोष्ठ हेतु दिलीप पांडे एम एस अंसारी प्रदीप मोगरें प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख शहडोल, सैन्य प्रकोष्ठ हेतु मेहताब सिंह जिला पंचायत सीईओ उपखंड मजिस्ट्रेट समस्त रणमत सिंह मदन त्रिपाठी सुश्री फरहत जहां क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल समस्त तहसीलदार जिला शहडोल समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शहडोल समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी जिला शहडोल मनोज लारोकर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास लीड प्रबंधक क्षेत्रीय सेंट्रल बैंक शाखा शहडोल उपसंचालक सामाजिक न्याय जिला शहडोल, कम्युनिकेशन सूचना प्रबंधन प्रकोष्ठ हेतु श्री मेहताब सिंह जिला पंचायत सीईओ श्री मदन त्रिपाठी विवेक महावर स्वप्निल जैन जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस शहडोल  अवनीश दुबे जिला प्रबंधक लोक सेवा केंद्र शहडोल, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ हेतु अर्पित वर्मा अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट शहडोल मुकेश बैस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शेर सिंह मीणा समस्त उपखंड मजिस्ट्रेट समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, व्यय लेखा प्रकोष्ठ हेतु आर एम सिंह जिला कोषालय अधिकारी शहडोल बीपी साहू जिला पेंशन अधिकारी दिवाकर मिश्रा लेखा अधिकारी जिला पंचायत शहडोल, चुनाव सामग्री वितरण स्थल हेतु उपखंड अधिकारी राजस्व सोहागपुर एवं ब्यौहारी दिलीप पांडे संजीव कुमार कुल्हाडे मनोज दुबे अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग उप संभाग शहडोल सुश्री वर्षा मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग उप संभाग ब्यौहारी समस्त अनुविभागीय अधिकारी वन उत्तर दक्षिण वन मंडल शहडोल, बीडी मांझी, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, ईडीसी हेतु उपखंड अधिकारी समस्त समस्त रिटर्निंग ऑफिसर, मतदान मुद्रण प्रकोष्ठ हेतु आरएन सिंह जिला कोषालय अधिकारी, अमर गुप्ता सहायक कोषालय अधिकारी, चुनाव सामग्री प्रकोष्ठ हेतु दिलीप पांडे, प्रदीप मोगरे, डीलन सिंह सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, राजेश वर्मा राजस्व निरीक्षक डायवर्शन शहडोल, अवकाश लेखा प्रकोष्ठ हेतु दिलीप पांडे, प्रदीप मोगरे, शिकायत प्रकोष्ठ हेतु अर्पित वर्मा, मनोज लारोकर, राज्य निर्वाचन आयोग एवं अन्य स्रोतों से ऑनलाइन प्राप्त शिकायतों का निराकरण हेतु अर्पित वर्मा अपर कलेक्टर अवनीश दुबे जिला प्रबंधक लोक सेवा, सुविधा पोर्टल हेतु उपखंड अधिकारी समस्त रिटर्निग ऑफिसर समस्त, आईटी कंप्यूटराइजेशन प्रकोष्ठ हेतु मेहताब सिंह जिला पंचायत सीईओ विवेक महावर संजय खरे स्वप्निल जैन अवनीश दुबे, प्रेक्षक व्यवस्था हेतु एस राजोरे जिला आबकारी अधिकारी मृत्युंजय सिंह सहायक आबकारी अधिकारी शहडोल, सांख्यिकी प्रकोष्ठ हेतु डाॅ0 डीके अहिरवार जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी, चुनाव सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर नगर पालिका पंचायत जिला शहडोल, निर्वाचन कर्मियों का मानदेय हेतु आरएम सिंह जिला कोषालय अधिकारी पीपी साहू जिला पेंशन अधिकारी, मतगणना प्रकोष्ठ हेतु मेहताब सिंह, दिलीप पांडे, विवेक महावर, संजय खरे, स्वप्निल जैन अवनीश दुबे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि समस्त अधिकारी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवाएं सहायक के रूप में प्राप्त करेंगे, मतदान दल गठन प्रभारी मतदान केंद्रों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करेंगे तथा नगर पालिका परिषद धनपुरी एवं नगर पंचायत ब्यौहारी, खांड एवं बकहो के लिए वांछित संख्या में मतदान दलों का गठन 1 सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करें तथा इन नगरीय निकायों के लिए गठित मतदान दलों में कोई स्थानीय अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित न हो, प्रभारी अधिकारी समस्त पत्राचार नस्ती उप जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे तथा उसकी एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे तथा कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 8 अप्रैल को शहडोल के सूक्ष्म, लद्यु और मध्यम उद्यमों का वर्चुअल शिलान्यास  

शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। सूक्ष्म, लद्यु और मध्यम उद्यमों का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 8 अप्रैल 2021 को  प्रातः 10 बजे वर्चुअल शिलान्यास  किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र शहडोल ने बताया कि शुभारंभ जिला मुख्यालय के स्थानीय मानस भवन शहडोल में विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक ब्यौहारी शरद कोल एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे की विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति में किया  जाएगा।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र सामतपुर का किया निरीक्षण

निर्माणाधीन चबूतरो को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने आज जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम सामतपुर में बने उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र में खाद्यान्न उपार्जन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। 

 निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित अधिकारियों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि 5-5 सौ मेट्रिक टन की क्षमता वाले अभी तीन मनरेगा चबूतरे निर्माणाधीन है और इस उपार्जन केंद्र में इनके बन जाने के बाद 2800 क्विंटल खाद्यान्न रखा जा सकता है।

 कलेक्टर ने निर्माणाधीन चबूतरो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने समिति प्रबंधक को निर्देशित किया कि खाद्यान्न उपार्जन बोरी एवं पॉलीथिन बिछाकर किया जाए साथ ही इस प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि खाद्यान्न ट्रैक्टर ट्राली में आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। 

    उन्होंने कोविड-19 महामारी को देखते हुए मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु निर्देश दिए। साथ ही खाद्यान्न विक्रय करने वाले किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं स्वच्छ पेयजल, छायादार स्थान एवं बैठने के लिए कुर्सियां आदि रखने के साथ-साथ  उपार्जन केंद्र फ्लेक्स भी लगाने के निर्देश दिए।

   इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुंतला ठाकुर, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर, डीएम सहकारिता बाई. के. सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा स्थागित 

शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। सहायक  श्रमायुक्त शहडोल ने जानकारी दी है कि, श्रमोदय आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 11 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा अपरिहार्य कारणो से स्थागित की गई है। आगामी परीक्षा तिथि की सूचना बाद दी जाएगी।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनवरी माह से अब तक 35 शिविरों का आयोजन

शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल के सचिव ने जानकारी दी है कि, समाज के कमजोर वर्गो को निःशुल्क कानूनी सेवाएं प्रदान करने के लिये और विवादों का सौहार्दपूर्ण समाधान के लिये तत्परता से कार्य किया जा रहा हैं। 

  माह जनवरी से अब तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के फ्रंट आफिस के माध्यम से लगभग 120 लोगों को सलाह दी गई, प्राधिकरण द्वारा 35 शिविर आयोजित किये गये, प्राधिकरण द्वारा 60 लोगों को विधिक सहायता प्रदान कर उनके पक्ष को न्यायालयों में रखा गया।

 प्राधिकरण द्वारा लाकोपयोगी सेवाओं से संबंधित स्थायी लोक अदालत के द्वारा 02 मामले निराकृत किये गये। विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्ववाद माध्यस्थम क्लीनिक के माध्यम से न्यायालय में प्रस्तुत होने के पूर्व ही विवादों के निपटारे का कार्य कर रहा है और इसके तहत माह जनवरी से अब तक 04 मामले निराकृत किये गये।

देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल DRMS NEWS NATIONALपत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ जबलपुर दर्पण,प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस भोपाल,दिल्लीMO.8962637936(व्हाट्सएप), 8085090333,

email:prakashsdl58@gmail.com, drmsnews.vps999@gmail.com 

शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉

https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, भी https://www.drmsnewss.online  

से सीधे जुड़े हुए हैं। कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉https://www.drmsnewss.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333,

email:prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com🌿समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार / विज्ञापन / फोटो / विडियो आदि) शामिल होगी । https://www.drmsnewss.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। https://www.drmsnewss.onlineमें प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, https://www.drmsnewss.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते  हुए https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी https://www.drmsnewss.online से सीधे जुड़े हुए हैं। https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। https://www.drmsnewss.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें।

पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. 8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333, email:👉👉

prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com 

भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी Editor-Virendra Pratap Singh IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार।  TogetherAgainstCovid19

============================================

 

मास्क पहिनिये, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करें, स्वस्थ्य रहिये, सुरक्षित रहिये

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ