संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 8962637936 रविवार 27 फरवरी 2022
कलेक्टर ने पोलियो का ड्राप पिलाकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ
DRMS NEWS शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने "राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान" के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न्यू गांधी चौक शहडोल से बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।
कलेक्टर ने कहा कि पोलियो दिव्यांगता का सबसे बड़ा कारण है। पोलियों मुक्त कराने का अभियान सतत जारी है। कोई बच्चा पोलियों की दवा से वंचित न रहे। हर बच्चे को दो बूंद जिंदगी की मिल जाए तो उसकी जिंदगी सुखी रहेगा वह पोलियो से बच सकेगा।
http://www.drmsnews.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news)आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी,उमरिया,अनूपपुर)मध्य प्रदेश (भारत) दिन रविवार 27 फरवरी 2022
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) (http://www.drmsnews.online)
परिवार व वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर म.प्र. की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों सहित सभी को मंगल कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
अभियान के तहत जिले के 1, 47, 536 बच्चों को पिलाया जाएगा पोलियो का ड्राफ्ट
कलेक्टर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि अभियान जिले में 27, 28 फरवरी तथा 02 मार्च तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत जिले के 0 से 5 वर्ष आयु के लगभग 1,47,536 बच्चों को "दो बूंद जिंदगी की खुराक" पिलाई जाएगी तथा इसके लिए जिले में 1069 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं तथा 20 मोबाइल वैन भी तैयार किए गए हैं। जो जिले के दूरस्थ क्षेत्र, गांव, मजरे टोले, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा अन्य स्थानों में जाकर जो लोग पोलियो बूथ तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, उन तक पहुंचकर पोलियो का ड्राफ्ट पिलाएंगे।
कोई बच्चा पोलियो की दवा से वंचित न रहे
इस दौरान कलेक्टर ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न्यू गांधी चौक शहडोल का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में लगभग 80% बच्चों का टीकाकरण अभियान के प्रथम दिन हो जाए। उन्होंने कहा कि बाकी 20% बच्चों का टीकाकरण जो पोलियो बूथ तक नहीं आ सकते या किसी कारण बस छूट गए हैं, उनके घर जाकर आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उन्हें पोलियो का ड्राफ्ट पिलाएं तथा जिले में शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जाए।
इस दौरान कलेक्टर ने पोलियो ड्रॉप पीने आए बच्चों के माता-पिता से चर्चा की तथा उन्हें कहा कि अपने आसपास के बच्चों को भी पोलियो का ड्राप पिलाने हेतु प्रेरित करें तथा उन्हें पोलियो बूथ तक भेज कर उन्हें पोलियो का ड्रॉप अवश्य पिलवाए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० अंशुमन सोनारे, डॉ० संदीप सिंह, समाज सेवी कल्याणी बाजपेई सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि तथा स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
ग्राम पंचायतों में चलाएं स्वच्छता का मुहिम - सीईओ जिला पंचायत
DRMS NEWS शहडोल। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र ने शनिवार को जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में तरल अपशिष्ट पदार्थों को सही ढंग से निस्तारण किया जाए तथा पदार्थों के निस्तारण हेतु स्थलों का निरीक्षण कर चिन्हित करें और ग्राम पंचायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाए, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
तरल अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में हुई बैठक
उन्होंने कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन हेतु प्राक्कलन तैयार कर समय सीमा में गुणवत्ता युक्त मानक स्तर का कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करें और गीला एवं सूखा कचरा हेतु डस्टबिन का उपयोग करने की समझाइश भी दी जाए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निर्देशक शर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
सीईओ जिला पंचायत ने निर्माणाधीन पीएम आवासों का निरीक्षण कर कार्यों में प्रगति लाने के दिए निर्देश
DRMS NEWS शहडोल। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र ने शनिवार को जनपद पंचायत ब्यौहारी के कुआं सहित अन्य ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन पीएम आवासों का निरीक्षण कर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हितग्राहियों से पीएम आवास हेतु दी जा रही राशि के संबंध में भी जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र व्यक्तियों को पीएम आवास योजना का लाभ चिन्हित कर दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन आवासों के कार्यों में प्रगति लाना भी सुनिश्चित करें तथा लंबित आवासों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु चंद्र ने स्व सहायता समूह, मनरेगा , स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य कार्यो की भी जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान जिला परियोजना अधिकारी पी सातपुते, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्योहारी श्री संजीव तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं सचिव उपस्थित रहे।
अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
आंगनवाडी एवं सहायिका कार्यकर्ताओं की मैरिट सूची का हुआ अंनतिम प्रकाशन, दावा आपत्ति 8 मार्च तक
DRMS NEWS शहडोल। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास जयसिंहनगर ने जानकारी दी है कि रिक्त पदो ंके पूर्ति हेतु ऑगनवाडी एवं सहायिका कार्यकर्ताओं की मैरिट सूची का अंनतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होंने बताया है कि विकासखण्ड जयसिंहनगर के अन्तर्गत ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं के लिए ऑगनवाडी केन्द्र चरकानाला (अमझोर) हेतु अंजूदेवी बैगा पिता सुनील कुमार बैगा, सेमरपॉखा हेतु वंदना सिंह, अमर सिंह, मसियारी हेतु प्रमिला बैगा विजय कुमार बैगा, सिक्टाटोला हेतु श्यामवती पठारी श्री मनोज कुमार प्रधान, गिरूईखुर्द हेतु दुईजी बैगा सोनू बैगा, चितरांव हेतु पप्पी बैगा, पथरवार अंजना प्रजापति वंशू प्रजापति, बिनैका हेतु रंजिता बैगा, रामरतन बैगा, डाबाडडिया हेतु सरला देवी यादव गोविंद यादव, देवरा हेतु माधुरी बैगा, देवषरण बैगा, बांसा हेतु माया बैगा बलन बैगा, नदना हेतु सावित्री रामनाथ बैगा एवं सहायिका कार्यकर्ताओं के लिए मुदरिया टोला हेतु दुर्गावती बैगा, जगडा हेतु चंद्रवती बैगा, सुखलाल बैगा, छपरा टोला हेतु रत्तीबाई बैगा, घोरसा हेतु रेशमी कोल ओम प्रकाश कोल, भागजीर हेतु पुष्पा सिंह, नगनौडी हेतु गुलाब कली बैगा, नरघी हेतु उर्मिला सिंह, मैरटोला हेतु आरती पांव, चरहेट हेतु मालती बैगा एवं लखनौटी हेतु रामरती बैगा को चयनित किया गया है।
उन्होंने बताया कि है कि अंनतिम चयन सूची के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में जिन अभ्यार्थियों को कोई आपत्ति हो तो आवश्यक प्रमाणक दस्तावेज सहित 8 मार्च 2022 को सांय 6 बजे तक परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास जयसिंहनगर में कर सकते है।
आईये हम सब मिलकर कोरोना को परास्त करें कोरोना से जंग जनता के संग
अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👇
http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह 👉(व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333,
Email: prakashsdl58@gmail.com,
drmsnews.vps999@gmail.com
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस शहडोल संभाग , भोपाल (मध्य प्रदेश), दिल्ली (भारत) MO. (व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333, email: prakashsdl58@gmail.com,
drmsnews.vps999@gmail.com शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, प्रोफेसर भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं।
कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.(8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,
email: prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com 🌿
समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ विज्ञापन/ फोटो/ विडियो आदि) शामिल होगी। http://www.drmsnews.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। http://www.drmsnews.online में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, http://www.drmsnews.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।
आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं।
http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। http://www.drmsnews.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें। पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. (8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,email: 👉 prakashsdl58@gmail.com, drmsnews.vps999@gmail.com
🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳
भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी
हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार। TogetherAgainstCovid19
मास्क पहिनिये, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करें, स्वस्थ्य रहिये, सुरक्षित रहिये, खुद टीकाकरण करवाएं और अपने परिवार का टीकाकरण कराकर कोरोना मुक्त बनाएं
संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज)
0 टिप्पणियाँ